हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. अत: इस लेख में लिखी जानकारी को पढ़कर अपनाना या नहीं अपनाना पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है. आप संबंधित विषय में एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं. ज़ी राजस्थान की टीम इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करती है.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक जो पुरुष अपने काम को हमेशा तरजीह (गुण-4)देता है और झूठ बोलने से बचता है (गुण-5)ऐसे पुरुष को ज्यादातर लोग पसंद करते हैं.