Chanakya Niti: पुरुषों को अपनाने चाहिए जीवन में ये 5 गुण, हर कोई होगा आकर्षित

आचार्य चाणक्य के मुताबिक पुरुषों को जीवन में  5 गुण जरूर अपनाने चाहिए. इससे हर कोई आकर्षित हो सकता है. जानिए आचार्य चाणक्य ने किन गुणों की बात कही है.
1/5

Disclaimer1/5

हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. अत: इस लेख में लिखी जानकारी को पढ़कर अपनाना या नहीं अपनाना पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है. आप संबंधित विषय में एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं. ज़ी राजस्थान की टीम इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करती  है.

 

2/5

चाणक्य नीति के मुताबिक पुरुषों के गुण

according to Acharya Chanakya Men should adopt 5 qualities 2/5

आचार्य चाणक्य के मुताबिक जो पुरुष अपने काम को हमेशा तरजीह (गुण-4)देता है और झूठ बोलने से बचता है (गुण-5)ऐसे पुरुष को ज्यादातर लोग पसंद करते हैं.