पीएम मोदी की अपील को कोरोना को हराने की जिद के चलते लोगों ने जनता कर्फ्यू का पालन किया. यहां सभी लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है. आज सुबह से ही जोधपुर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
यहां अजमेर शरीफ होने के चलते यहां लोगों की जमावड़ा देखा जाता है. दूर दूर से लोग इस शहर में आते है. लेकिन आज यहां की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. ना कोई सैलानी और ना ही कोई निवासी रोड पर नजर आ रहा है. लोग से समझ गए है कि बचाव ही उपचार का एकमात्र रास्ता है.
जयपुर का रेलवे स्टेशन पर आज एक भी यात्री नहीं है. लोगों में कोरोना को लेकर खौफ के चलते यहां पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. जनता कर्फ्यू के चलते कुछ ही रेलवे कर्मचारी आज स्टेशन पर मौजूद, अन्य सभी लोगों ने खुद को घरों में पैक कर रखा है.