राजस्थान विधानसभा सत्र की तारीख तय होने पर अशोक गहलोत कैंप के विधायक गुरुवार सुबह रिलैक्स नजर आए. विधायकों ने होटल फेयरमाउंट में दिन की शुरुआत योगा के साथ की.
मंत्री बीडी कल्ला, प्रताप सिंह खाचरियावास, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, विधायक प्रशांत बैरवा, गोपाल मीणा, कृष्णा पूनिया समेत तमाम विधायकों ने योगाभ्यास किया.
राजभवन के अधिकारियों के मुताबिक, राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है और 14 अगस्त से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. यह खबर कांग्रेस, विधायकों के लिए राहत भरी रही.
तमाम विधायकों ने योगाभ्यास के साथ अपने दिन की शुरूआत की. योग के साथ सभी विधायकों ने जमकर कसरत भी की.
सरकार विधायकों को लेकर अभी किसी बार का जोखिम उठाने के मूड में नहीं है. इसलिए विधायकों को 14 अगस्त तक होटल फेयरमाउंट में ही रहना पड़ सकता है.
गहलोत खेमा विधानसभा सत्र बुलाने के राज्यपाल की मंजूरी को, अपनी बड़ी जीत मान रहा है. जिसकी खुशी विधायकों के चेहरों पर साफ देखा जा सकती है.