Rajasthani Sweet:राजस्थानी स्वाद से भरा घेवर, जाने क्या है बनाने तरीका

  राजस्थानी खाना देशभर में  प्रसिद्ध है. राजस्थानी मिठाइयां भी काफी पसंद की जाती है.इन मिठाइयों में से एक स्वीट डिश है घेवर, जिसका स्वाद देश के हर एक कोने तक पहुंच चुका है. स्वाद से भरपूर घेवर को त्यौहारों पर तो बनाया ही जाता है.
1/5

1/5

राजस्थानी घेवरघर पर इसे बना नहीं पाने का मलाल है तो कोई बात नहीं. घेवर बनाने के लिए मैदे का इस्तेमाल किया जाता. है.

2/5

घेवर  की मान्यता2/5

ऐसी मान्यता है की घेवर भारत में पर्शिया से आया था, लेकिन इसकी भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. राजस्थान के कई दुकानदार इसे ईरान की एक मिठाई से प्रेरित व्यंजन बताते हैं. इसे लोग इम्युनिटी बूस्टर भी कहते हैं.