Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1712074
photoDetails1rajasthan

जयपुर के लिए नया एडवेंचर! अब रोपवे से जा सकेंगे नाहरगढ़, विभाग ने गहलोत सरकार को भेजा प्रस्ताव

Roapway Nahargarh Jaipur : जयपुर में एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है, जयपुर में जल्द ही केबल कार यानि रोपवे शुरू होने जा रही है, वो भी जयपुरराइट्स के सबसे मनपसंदीदा स्पॉट नाहरगढ़ पर. दरअसल इसे लेकर एक प्रस्ताव प्रदेश की गहलोत सरकार को भेजा गया है.

नाहरगढ में रोपवे

1/5
नाहरगढ में रोपवे

पुरातत्व विभाग ने नाहरगढ फोर्ट पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा बढाने के लिए अब रोपवे का प्रस्ताव बनाया है. इस रोपवे के प्रस्ताव को जल्द ही राज्य सरकार को भेजा जाएगा. सरकार प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढाने के लिए नए सर्किट और सुविधाएं बढा रही है. ऐसे में आए दिन नाहरगढ फोर्ट जाने वाले मार्ग पर जाम के हालात से मुक्ति दिलाने के लिए रोपवे का प्रस्ताव भेजा जाएगा. यदि सरकार रोपवे बनाने के लिए मंजूरी देती है तो नाहरगढ फोर्ट पर्यटकों का ओर आकर्षण का केंद्र बन जाएगा.

 

नाहरगढ में जाम से मिलेगी मुक्ति

2/5
नाहरगढ में जाम से मिलेगी मुक्ति

नाहरगढ फोर्ट जाने वाले पर्यटकों की दूरी कम होगी और जाम से मुक्ति मिलेगी. नाहरगढ फोर्ट अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि पर्यटन सीजन में हजारों पर्यटक वाहनों के आवागमन से दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बनी रहती है.,नाहरगढ अभयारण्य होने के कारण रोड की चौडाई कम होने से वाहनों के आवागमन काफी परेशानी होती है. ऐसे में पर्यटन सीजन में नाहरगढ पहाडी पर वाहनों का लंबा लंबा जाम लग जाने से पर्यटकों को घंटों जाम से जुझना पडता है

 

जयपुर में नया एडवेंचर

3/5
जयपुर में नया एडवेंचर

नाहरगढ़ फोर्ट पर रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक भ्रमण के लिए पहुंचते है. ऐसे में पर्यटकों की सुविधाएं बढाने के लिए सरकार को रोपवे का प्रस्ताव भेजा जाएगा. रोपवे बनने से पर्यटक वाइल्डलाइफ का भी लुप्त उठा सकेंगे. नाहरगढ अभयारण्य एक घना जंगल होने से बडी संख्या में वन्यजीव और पक्षी विचरण करते है. ऐसे में रोपवे से पर्यटकों को वाइल्डलाइफ का नजारा भी देखने को मिलेगा. पर्यटक वाहनों से होने वाला प्रदूषण में कमी आएगी पर्यावरण संरक्षित होगा.

 

ये होगा फायदा

4/5
ये होगा फायदा

1.वाहन द्वारा पर्यटकों को 10 किलोमीटर की दूरी तय कर नाहरगढ फोर्ट पहुंचना पडता है 2.रोपवे बनने से 10 किमी.की दूरी 2 किमी. तक हो जाएगी 3.रोपवे बनने से पर्यटक वाहनों से होने वाला प्रदूषण में कमी आएगी,पर्यावरण संरक्षित होगा

जयपुर को ये होगा फायदा

5/5
जयपुर को ये होगा फायदा

4.रोपवे बनने से पर्यटकों को वाहनों के जाम से मुक्ति मिलेगी 5.रोपवे बनने से पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा,रोजगार के अवसर बढेंगे 6.नाहरगढ फोर्ट जाने वाले मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी