राजस्थान के दौसा में मुआवजे से असंतुष्ट 30 महिलाओं सहित 101 किसान भूमि समाधि सत्याग्रह पर बैठे हैं.
किसानों का कहना है जब तक सरकार उनकी समस्या का समाधान नहीं करेंगी वो भूमि समाधि से बाहर नहीं आएंगे. 31 महिला किसान भी बच्चों के साथ भूमी समाधी ली है.
दौसा जिले के किसान जमीन अधिग्रहण के बदले 4 गुना मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 7 माह से आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ने दौसा जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव तक ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान दौसा कलेक्टर से लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा चुके हैं.
जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान दौसा कलेक्टर से लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा चुके हैं. यहां तक कि दौसा में पिछले दिनों किसान धरना भी दे चुके हैं, लेकिन किसानों को राहत की कोई किरण दिखाई नहीं दी ऐसे में अब जमीन अधिग्रहण से प्रभावित होने वाले किसान बेचैन हैं.
दौसा जिले के किसान अपनी समस्या को लेकर दौसा जिले के विधायक मुरारी लाल मीणा जीआर खटाना लालसोट से परसादी लाल मीणा और सिकराय विधायक ममता भूपेश को भी अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं.
यह सत्याग्रह प्रदेश किसान संघर्ष समिति के संयोजक हिम्मत सिंह गुर्जर और भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में किया जा रहा है.
दौसा जिले के किसान अपनी समस्या को लेकर दौसा जिले के विधायक मुरारी लाल मीणा जीआर खटाना लालसोट से परसादी लाल मीणा और सिकराय विधायक ममता भूपेश को भी अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं. उसके बावजूद भी किसानों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.
किसानों का यहां तक कहना है कि चुनाव के दौरान इन विधायकों ने हर समय किसानों की मदद करने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद ये हम से विमुख हो गए ऐसे में अब करे तो क्या करें.
दौसा जिले के किसान अपनी समस्या का समाधान हो इसके लिए राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा की ओर रुख कर रहे हैं. वही, किसानों की इस लड़ाई में किसान नेता हिम्मत सिंह गुर्जर भी साथ हैं.