Rajasthan Chunav 2023: आज राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है, इसी बीच जयपुर, अजमेर,राजसमंद समेत प्रदेश के सभी जिलों में वोटर्स में एक नया उत्साह देखने को मिला है. वोटर्स में बुजुर्गों से लेकर युवाओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है.
पीएम मोदी ने कहा- पहली बार वोट देने जा रहे राजस्थान के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं.
इसी कारण इस बार पार्टियों ने भी युवाओं को रिझाने के लिए कई सारी घोषणाएं की हैं. विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट दिए युवाओं ने मतदान केंद्रों पर बने सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी खींची.
इस बार विधानसभा चुनाव में नए वोटर ही प्रत्याशियों की जीत-हार को तय करेंगे. जिस तरफ युवाओं का रुझान उसका पलड़ा भारी हो सकता है.
आयोग के मुताबिक इस बार 22 लाख से ज्यादा नए वोटर हैं. सभी विधानसभा सीटों पर करीब 6 से 15 हजार नए वोटर जुड़े हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार विधानसभा चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 2018 विधानसभा चुनाव से 12 गुना ज्यादा है.
युवाओं में इतना उत्साह था की वह छह बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए. वोटिंग शुरू होने पर सबसे पहले युवाओं ने अपने वोट को डाला.
कुछ लोग देर शाम को मतदान करने पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की.