Rajasthani Kota Doria: दिन रात एक कर 20 दिन में तैयार होती कोटा डोरिया की एक साड़ी, जानें क्यों हैं बेशकीमती?

Rajasthani Kota Doria: कोटा राज परिवार ने इस अनोखी कला को जीवीत रखने में बड़ा योगदान दिया है.  वहीं से इस साड़ी की पहचान मिली है.

1/6

इसलिए होती हैं खास

 1/6

कोटा डोरिया की साड़ी बेहद हल्की होती हैं. इसे बनाने में असली रेशम के साथ सोने और चांदी के तार का प्रयोग किया जाता है. सादा साड़ी से डिज़ाइनर साड़ी बनाने में अलग अलग टाइम लगता है. सादा साड़ी की कीमत 1500 रुपए, तो डिजाइनर साड़ी की कीमत 15 से 40 हजार से शुरू होती है.

2/6

80 करोड़ में बिकती हैं साड़ियां

 2/6

कोटा सम्भाग में लगभग प्रतिदिन 400 से 500 साड़ियां तैयार की जाती हैं. कोटा डोरिया साड़ी का सालाना करोबार 70 से 80 करोड़ रुपए होता है. ये साड़ियां दक्षिण भारत सहित अन्य बड़े शहरों में काफी पसंद और प्रचलन में हैं.