Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2396090
photoDetails1rajasthan

Sawai Madhopur: भारी बरसात के चलते सड़कें बनी दरिया, सैलाब ने 2 घंटे थामी वाहनों की रफ्तार

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. दोपहर बाद छाई काली घटाए सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय सहित रणथंभौर अभ्यारण्य क्षेत्र में जमकर बरसी, जिसके चलते सड़कों पर पानी का सैलाब आ गया. 

 

वाहनों की रफ्तार थाम दी

1/5
वाहनों की रफ्तार थाम दी

वहीं, नेशनल हाईवे संख्या -552 सवाई माधोपुर-श्योपुर-खंडार मार्ग पर स्थित कुशालीपुरा गांव के निकट बरसाती नाले में भारी उफान के चलते हाइवे पर गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार थाम दी. 

 

पुलिया पर ही रुक गए लोग

2/5
 पुलिया पर ही रुक गए लोग

इस दौरान मुख्य हाईवे पर करीब 1 घण्टे तक 5 फीट पानी बहता नजर आया. इस दौरान श्योपुर-खंडार की तरफ से आने वाले वाहन कुशालीपुरा दरवाजे की पुलिया पर ही रुक गए. वहीं, सवाई माधोपुर से जाने वाले वाहन जतिधाम के निकट ठहर गए, जिसके चलते मुख्य हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. 

 

बरसाती नाले के दोनों तरफ हाईवे पर फंसे हुए दुपहिया वाहन चालक

3/5
बरसाती नाले के दोनों तरफ हाईवे पर फंसे हुए दुपहिया वाहन चालक

इस दौरान हाईवे पर फंसे लोग पानी के तेज बहाव में लापरवाह होकर सेल्फी लेते नजर आये. करीब 2 घण्टे बाद पानी का बहाव कम होने पर बड़े वाहन पानी से निकल सके. वहीं कार, दुपहिया वाहन चालक अभी भी बरसाती नाले के दोनों तरफ हाईवे पर फंसे हुए हैं.

 

खूब बरसी घटाएं

4/5
खूब बरसी घटाएं

जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में विगत 8 दिनों से बारिश का दौर थम सा गया था लेकिन आज आसमान में उठी काली घटाएं जमकर बरसी, जिससे रणथंभौर क्षेत्र के बरसाती नालों में भारी उफान आ गया. 

 

 

पानी उतरने का इंतजार करते नजर आए

5/5
पानी उतरने का इंतजार करते नजर आए

बारिश के चलते रणथंभौर अभयारण्य की सीमा से गुजर रहे सवाई माधोपुर-खंडार-श्योपुर मार्ग NH-552 की सड़क करीब 2 किलोमीटर तक 5 फुट पानी में डूब गई. इस दौरान हाइवे से गुजरने वाले लोग जतिधाम के निकट अपने वाहनों को खड़ा करके पानी उतरने का इंतजार करते नजर आए.

 

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!