Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2396637
photoDetails1rajasthan

राजस्थान के इन किलों में घूमने आती हैं राजा-रानी की आत्माएं, सुनाई पड़ती हैं आवाजें!

Rajasthan News: आज हम आपको राजस्थान के उन किलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको भूतिया कहा जाता है. कहा जाता है कि इन किलों में आज भी राजा-रानी की आत्माएं आती हैं और उनकी आवाजें सुनाई पड़ती है. 

 

गागरोन फोर्ट

1/4
गागरोन फोर्ट

प्रदेश के गागरोन फोर्ट में युद्ध में कई सारे सैनिक मारे गए थे, जिनकी आत्माएं आज भी यहां घूमती हैं. बहुत सारे लोगों का कहना है कि यहां अदृश्य शक्तियां महसूस होती हैं. 

आमेर किला

2/4
आमेर किला

इसके अलावा जयपुर के मशहूर किला आमेर के किले को लेकर कहा जाता है कि यहां लोगों को रात के समय अजीब और चीखने की आवाजें सुनाई देती हैं. यहां भूतिया शक्तियों का अनुभव होता है. 

भानगढ़ किला

3/4
भानगढ़ किला

राजस्थान के भूतिया नाम के किले से मशहूर भानगढ़ किला है. इसको लेकर कहा जाता है कि यहां एक शक्तिशाली तांत्रिक और श्राप की कहांनियां सुनाई देती हैं.  एक श्राप के चलते एक रात में पूरा गांव खत्म हो गया था, जहां आज भी राजा-रानियों की आत्मा घूमती हैं. 

 

 

 

 

कुंभलगढ़ फोर्ट

4/4
कुंभलगढ़ फोर्ट

उदयपुर के कुंभलगढ़ फोर्ट में भी राजा-रानी की आत्माओं का एहसास होता है. साथ ही उनकी दर्दभरी आवाजें सुनाई देती हैं. 

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.