Rajasthan News: आज हम आपको राजस्थान के उन किलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको भूतिया कहा जाता है. कहा जाता है कि इन किलों में आज भी राजा-रानी की आत्माएं आती हैं और उनकी आवाजें सुनाई पड़ती है.
प्रदेश के गागरोन फोर्ट में युद्ध में कई सारे सैनिक मारे गए थे, जिनकी आत्माएं आज भी यहां घूमती हैं. बहुत सारे लोगों का कहना है कि यहां अदृश्य शक्तियां महसूस होती हैं.
इसके अलावा जयपुर के मशहूर किला आमेर के किले को लेकर कहा जाता है कि यहां लोगों को रात के समय अजीब और चीखने की आवाजें सुनाई देती हैं. यहां भूतिया शक्तियों का अनुभव होता है.
राजस्थान के भूतिया नाम के किले से मशहूर भानगढ़ किला है. इसको लेकर कहा जाता है कि यहां एक शक्तिशाली तांत्रिक और श्राप की कहांनियां सुनाई देती हैं. एक श्राप के चलते एक रात में पूरा गांव खत्म हो गया था, जहां आज भी राजा-रानियों की आत्मा घूमती हैं.
उदयपुर के कुंभलगढ़ फोर्ट में भी राजा-रानी की आत्माओं का एहसास होता है. साथ ही उनकी दर्दभरी आवाजें सुनाई देती हैं.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.