Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan755486
photoDetails1rajasthan

विश्व पर्यटन दिवस: पर्यटकों में बेहद मशहूर हैं राजस्थान की ये जगहें, आपने देखी PICS?

आप राजस्थान के पॉपुलर पर्यचक स्थलों पर गए होंगे लेकिन की जगहें ऐसी भी हैं, जिन्हें शायद ही आपने घूमा हो.

गोल्डन फोर्ट, जैसलमेर

1/8
गोल्डन फोर्ट, जैसलमेर

जैसलमेर दुर्ग पीले पत्थरों के विशाल खण्डों से निर्मित है. इसके निर्माण में कहीं भी चूने या गारे का इसस्तेमाल नहीं किया गया है.

12वी शताब्दी का देवसोमनाथ मंदिर, डूंगरपुर

2/8
12वी शताब्दी का देवसोमनाथ मंदिर, डूंगरपुर

बारहवीं सदी में बने देव सोमनाथ मंदिर को स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना भी कहा जाता है.

विश्व धरोहर, जल दुर्ग गागरोन (झालावाड़)

3/8
विश्व धरोहर, जल दुर्ग गागरोन (झालावाड़)

गागरोन का क़िला जल-दुर्ग होने के साथ-साथ पहाड़ी दुर्ग भी है. गागरोन दुर्ग हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है. 

चित्तौड़ गढ़ दुर्ग के नजारे

4/8
चित्तौड़ गढ़ दुर्ग के नजारे

यह राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित है, जो भीलवाड़ा से कुछ किमी दक्षिण में है. 

 

शहर की हृदयस्थली गैप सागर झील, डूंगरपुर

5/8
शहर की हृदयस्थली गैप सागर झील, डूंगरपुर

इस झील के खूबसूरत प्राकृतिक वातावरण में विभिन्न प्रजातियों के पक्षी रहते हैं. यहां रात्रि पर्यटन बेहद खूबसूरत लगता है.

जूनागढ़ फोर्ट, बीकानेर

6/8
जूनागढ़ फोर्ट, बीकानेर

बीकानेर का जूनागढ़ किला अपनी भव्यता के मामले में राजस्थान के बड़े किलों को कड़ी टक्कर देता है.

प्यार की निशानी गजरा का महल, धौलपुर

7/8
प्यार की निशानी गजरा का महल, धौलपुर

धौलपुर के महाराज भगवंत सिंह ने भी अपने प्रेम को अमर करने के लिए गजरा की याद में धौलपुर में अपनी प्रेमिका गजरा की कब्र के पास अपनी कब्र खुदवाई छी.

होटल लेक पैलेस

8/8
होटल लेक पैलेस

उदयपुर के होटल लेक पैलेस के इमारत की वास्तुकला जटिल शिल्प कौशल का एक सुंदर उदाहरण है.