यूं तो प्रेम का इजहार कभी भी किया जा सकता है, वेलेंटाइन-डे के मौके पर इजहार करने का अलग ही आनंद है.
साल भर प्रेमी इस दिन का इंतजार करते हैं. यह दिन प्रेम करने वालों के लिए बेहद खास होता है. बीस साल पहले तक जहां खत के जरिए प्यार का इजहार किया जाता था, वहीं आज के समय में प्रेमी प्यार का इजहार करने के लिए फेसबुक (Facebook) और मोबाइल (Mobile) पर मैसेज जैसे तरीके अपना रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, हर प्रेमी या प्रेमिका की चाहत रहती है उसका प्रेमी या प्रेमिका निराले अंदाज में प्यार का इजहार करे.
वेलेंटाइन डे के लिए बाजार आकर्षक उपहारों से गुलजार हैं. बाजार में उपहारों से गैलरियां सजी हुई हैं. किशोरियों की भीड़ उमड़ रही है लेकिन समय के साथ बदलाव भी आया है. अब उत्सव केवल फूलों तक सीमित न रहकर बाजारवाद की गिरफ्त में है. ब्राडेड कंपनियों ने आकर्षक, मनभावन उत्पाद बाजार में उतारे हैं. वेलेंटाइन डे को लेकर गुलाबी शहर जयपुर (Jaipur) का यूथ में काफी उत्साह है. शहर की गिफ्ट शॉप और गैलरीज में युवा जमकर खरीददारी कर रहे हैं.
वेलेन्टाइन डे को लेकर मॉल्स और गिफ्ट गैलरीज पर भी इस बार खास तरह के गिफ्ट आइटम नजर आये. युवतियों और महिलाओं में भी वेलेन्टाइंस डे को लेकर खास उत्साह नजर आ रहा है. शॉपिंग मॉल्स में अपने वेलेन्टाइन के लिये गिफ्ट खरीद रही युवतियों ने बताया कि वह पिछले पांच साल से अपने पति के लिये हर बार अलग अलग गिफ्ट देती रही हैं. ऐसे में इस बार भी वह कुछ अलग हटकर सरप्राइज गिफ्ट की तलाश में हैं.
हर बार की तरह इस बार भी हर कोई वेलेंटाइन डे पर अपनी मन की भावनाओं को अपने तरीके से व्यक्त करने की प्लानिंग कर रहा है. वेलेंटाईन डे पर हर कोई अपने प्यार को खुश करने की चाहत रखता है. इस खास मौके पर अपने प्रेमी को खुश करने के लिए गिफ्ट सबसे बड़ा काम कर सकता है. वेलेंटाइन डे पर सबसे अधिक कार्ड्स की डिमांड रहती है. इसके लिए बाजार में कार्ड्स की कई तरह की वैराइटीज हैं, जो लोगों को खूब काफी पसंद आ रही हैं.
इस बार म्यूजिकल कार्ड्स (Musical Crads) का क्रेज और भी ज्यादा बढ़ गया है. कार्ड्स को इस बार कोरोना वायरस (Coronavirus) से जोड़ा गया है कार्ड खुलते ही उसमें मैसेज के साथ मास्क भी कार्ड के साथ अटैच है. कार्ड्स के अलावा आप अपने वेलेंटाइन को म्यूजिकल प्लो, फोटोफ्रेम, जैल कैंडल, मग, टैडी और कई आकर्षक गिफ्ट देकर दिल जीत सकते हो.
'ढाई आखर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय' महापुरूषों और संतों ने प्रेम के मार्ग को बढाने के लिये अपने अपने तरीके से संदेश दिया है. संत वेलेन्टाइंस की याद में विश्व भर में हर साल 14 फरवरी को मनाये जाने वाले वेलेन्टाइन डे की मस्ती में डूबने की ओर जयपुर के यूथ भी तैयार हैं.