राजस्थान में चुनाव से पहले जनता के बीच पहुंची मोदी सरकार! जयपुर में मंत्री पीयूष गोयल PMJY के लाभार्थियों से मिले
Advertisement

राजस्थान में चुनाव से पहले जनता के बीच पहुंची मोदी सरकार! जयपुर में मंत्री पीयूष गोयल PMJY के लाभार्थियों से मिले

Jaipur News : मोदी की ईमानदार सरकार अब पहुंच रही जनता के द्वार-गोयल, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से मिले मंत्री, आदिवासी किसान चौपाल में आमजन से भी हुए रूबरू

राजस्थान में चुनाव से पहले जनता के बीच पहुंची मोदी सरकार! जयपुर में मंत्री पीयूष गोयल PMJY के लाभार्थियों से मिले

Jaipur News : मोदी की ईमानदार सरकार, अब जनता के बीच पहुंच रही है. हम जनता से आर्शीवाद लेने उसके द्वार खुद पहुंच रहे है. मोदी सरकार का डंका विदेशों में भी बज रहा है. यह बात केन्द्रीय कपड़ा व उधोग मंत्री पीयूष गोयल ने क्षेत्र के दौरे पर रहते हुये कही गोयल जयपुर पावटा कोटपूतली वे जमवारामगढ दौरे पर रहे जहा व्यापारियों से संवाद किया कर प्रेस वार्ता कर मोदी सरकार के नो साल के कार्यकाल के बारे में विस्तार से बताते हुये जमवारामगढ के गठवाड़ी में लाम्बी धाम आश्रम पर आयोजित आदिवासी किसान चौपाल में कही. कार्यक्रम देर रात्रि तक जारी रहा है.

वहीं मंत्री के साथ मौजूद रहे जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भारत अब मजबुत राष्ट्र बन गया है. जिससे अब दुनिया का नजरिया भी बदला है. अतिथियों ने मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर केन्द्र सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. इससे पहले सरपंच बाबूलाल मीणा व पूर्व प्रधान रघुवीरसिंह चौधरी के नेतृत्व में कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का माला पहना व साफा बंधवा कर स्वागत किया.

पीएमजेवाई के लाभार्थियों से मिले

जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आए केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बने मकान का निरीक्षण कर लाभार्थी से जानकारी ली. इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के करीब दो दर्जन से अधिक लाभार्थियों से संवाद किया. मंत्री गोयल ने लाभार्थी को माला भी पहनाई. इस दौरान महिलाओं ने लोक गीत में केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका बखान किया.

इसके बाद मंत्री गोयल व सांसद राठौड़ जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं के साथ लाम्बी धाम आश्रम पहुंचे. यहां मंत्री ने ब्रह्मलीन सन्त बन्नादास महाराज व महंत सीताराम दास के अलावा हनुमानजी के मंदिर में मत्था टेक कर सुख समृधि की कामना की. इससे पहले कोटपूतली में हुई प्रेस वार्ता में गोयल ने कहा अब राजस्थान में कांग्रेश सरकार के पूरे दिन हो लिये है. आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा मजबूती से सरकार बनायेगी क्योकी प्रदेश की जनता अब सब समझ चुकी है.

मंत्री के सारथी बने राठौड़

.जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के सारथी बने. सांसद राठौड़ अपनी कार को चलाते हुए सभी कार्यक्रम स्थलो तक पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से संवाद के बाद केन्द्रीय मंत्री को ट्रेक्टर में बैठा कर मंदिर तक भी ले गए.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री व रामगंज मंडी विधायक मदन दिलावर, पूर्व विधायक जगदीश नारायण मीणा, जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा भाजपा नेता मुकेश गोयक बानसूर क्षेत्र से महेन्द्र यादव यादराम जांगल कार्यक्रम के संयोजक दीपक शर्मा बोबाड़ी, कोटपुतली उपप्रधान राजेन्द्र रहीसा, ओमप्रकाश सैनी आमेर, पूर्व एससी मोर्चा अध्यक्ष एचएस परिडवाल, मंडल अध्यक्ष प्रभूदयाल गुर्जर, जिला पार्षद विजय मीणा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Reporter - AMIT YADAV

यह भी पढ़ेंः 

IAS टीना डाबी की बहन IAS रिया डाबी ने की IPS मनीष कुमार से शादी

वसुंधरा राजे को अशोक गहलोत की बताया बहन, सचिन पायलट पर भी तंज, श्रीगंगानगर में केजरीवाल का चुनावी बिगुल

Trending news