Trending Photos
Rajasthan Politics: राजस्थान के सियासत में इन दोनों दो ही सवाल छाए हुए हैं पहले मंत्रिमंडल गठन कब होगा तो दूसरा नेता प्रतिपक्ष कब चुना जाएगा इन दो सवालों के भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं इसी बीच पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का नेता प्रतिपक्ष को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.
नेता प्रतिपक्ष को लेकर कहा कि 19 जनवरी से विधानसभा हैं. विधानसभा से पहले नेता प्रतिपक्ष चुन लिया जायेगा. हमारे यहां बीजेपी की तरह नहीं हैं, हमारे सब से चर्चा करके फैसला लेते हैं. बीजेपी में तो राजनाथ सिंह जब तक होटल में आए तब तक ये ही पता नहीं था कि सीएम कौन बन रहा हैं. सभी सीडब्ल्यूसी मेंबर और सदस्यों को में बधाई देना चाहता हूं, हम प्रतिपक्ष में भी ऐसा फैसला करेंगे, कि इन्हें छठी का दूध याद दिला देंगे. ये तो उल्टे सुलटे फैसले करेंगे. इनको जनता से कोई मतलब नहीं हैं.
LIVE: विशेष प्रेसवार्ताhttps://t.co/02Opb7hNsq
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) December 26, 2023
पीसीसी अध्यक्ष गोंविद सिंह डोटासरा के निवास पर उनसे कई नेताओं ने मुलाकात की. डोटासरा से मिलने पहुंचे नेताओं में पूर्व विधायक पूर्व विधायक कृष्णा पूनियां, भाजनलाल जाटव, लाखन मीणा, बाल आयोग की पूर्व अध्यक्ष संगीता बेनीवाल सहित कई नेता पंहुचे.
वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीसी कर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आज जनता परेशानी हो रही हैं सब टेंडर रोक दिए, चिरंजीवी योजना बंद कर रहे है. जनता परेशान ही रही हैं.
यह भी पढ़ेंः