सुलह का फॉर्मूला तैयार! सचिन पायलट को फिर से PCC की कमान तो जाट बन सकता है उपमुख्यमंत्री
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1712472

सुलह का फॉर्मूला तैयार! सचिन पायलट को फिर से PCC की कमान तो जाट बन सकता है उपमुख्यमंत्री

Ashok Gehlot - Sachin Pilot : राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह का फार्मूला कांग्रेस आलाकमान ने तैयार कर लिया है. इस फॉर्मूले पर जल्द चर्चा हो सकती है.

सुलह का फॉर्मूला तैयार! सचिन पायलट को फिर से PCC की कमान तो जाट बन सकता है उपमुख्यमंत्री

Ashok Gehlot - Sachin Pilot : राजस्थान की सियासत हर रोज नए मोड़ ले रही है. कर्नाटक की सत्ता में काबिज होने के बाद कांग्रेस की पैनी निगाहें अब राजस्थान पर है जहां एक परंपरा को तोड़कर दोबारा सत्ता पर काबिज होने की जद्दोजहद है. लिहाजा ऐसे में कांग्रेस अपने घर के मतभेद दूर करके मजबूती से चुनाव में उतरना चाहती है. लिहाजा ऐसे में लंबे वक्त से अशोक गहलोत और सचिन पायलट के सुलह का फार्मूला दिल्ली की प्रयोगशाला में तैयार किया जा रहा है

दरअसल राजस्थान पर निर्णायक फैसला लेने के लिए 26 मई की तारीख मुकर्रर की गई थी, जिसमें राजस्थान कांग्रेस के आला नेताओं को साथ बैठाकर फैसला होना था, लेकिन किसी कारण से यह बैठक टाल दी गई. वहीं अब चर्चा है कि कांग्रेस आलाकमान ने सुलह का फार्मूला तैयार कर लिया है और कहा जा रहा है कि इस फार्मूले के लिए सचिन पायलट भी तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट को फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फार्मूला तैयार किया है जबकि एक जाट नेता को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

पायलट को बनाया जा सकता है पीसीसी चीफ

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सचिन पायलट को पीसीसी चीफ बनाए जाने के सुझाव पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपत्ति जताते हुए कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा को पीसीसी चीफ के पद से हटाने का फैसला सही नहीं होगा क्योंकि हाल ही में भाजपा ने भी जाट चेहरे यानी सतीश पूनिया को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया है जिससे जाट कम्युनिटी में नाराजगी है. अगर कांग्रेस भी यही करती है तो हमें भी नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है.

जाट को बनाया जा सकता है उप मुख्यमंत्री

वहीं दूसरी ओर सचिन पायलट पीसीसी चीफ के पद पर फिर से काबिज होने के लिए राजी हैं, हाल ही में कुछ ऐसा ही फार्मूला कर्नाटक में भी सफल रहा. जहां कांग्रेस के दो दिग्गज एक जाजम पर नजर आए और कांग्रेस को बड़ी जीत तक लेकर गए. कांग्रेस आलाकमान यही फार्मूला राजस्थान में भी लागू करना चाहती है लिहाजा ऐसे में सचिन पायलट को पीसीसी की कमान दी जा सकती है जबकि एक जाट चेहरे को एडजस्ट करने के लिए उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है .

कांग्रेस आलाकमान की ओर से कोई भी जाट चेहरा चुनने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत फ्री हैंड होंगे, अगर यह फार्मूला लागू होता है तो जाट डिप्टी सीएम की रेस में गोविंद सिंह डोटासरा सबसे आगे हैं, वही कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे दोनों नेताओं से मुलाकात कर इस सियासी फार्मूला पर चर्चा कर सकते हैं, इस कड़ी में आगामी दिनों में दिल्ली में बैठक हो सकती है.

यह भी पढे़ं- 

टोंक में सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने चलाया फावड़ा, हकीकत देख भड़क उठे

Rajsamand में धरा गया IPL मैच का सट्टा गिरोह, 25 करोड़ के हिसाब-किताब साथ 5 गिरफ्तार

Trending news