राजस्थान के टोंक शहर में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से चल रहे विकास कार्य में बड़ी लीपापोती सामने आई है. टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने इसका निरीक्षण किया.
Trending Photos
Tonk News: एक ओर टोंक विधायक सचिन पायलट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार में मोर्चा खोले हुए हैं तो वहीं उनकी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे निर्माण और विकास कार्यों में टोंक सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया भ्रष्टाचार होने के अधिकारियों के सामने सबूत पेश कर हमलावर हैं.
सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने यहां तक कहा कि साढ़े चार साल एक ही टेबल पर सीएम साहब के साथ बैठे थे. फिर क्यों कार्रवाई नहीं की. अब भी टाइम है कार्रवाई करो.
यह भी पढे़ं-न घोड़ी-न बैंडबाजा, बाराती भी घर से खाकर आए खाना, राजस्थान में छा गई कोटा की अनोखी शादी
अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई
टोंक शहर में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से चल रहे विकास कार्य में बड़ी लीपापोती सामने आई है. टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने इसका निरीक्षण किया. पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी बगले झांकते नजर आए बल्कि विभागीय अधिकारी यहां तक दावा कर रहे थे कि शहर में जो निर्माण कार्य हो रहे हैं, वह गुणवत्तापूर्ण कार्य हैं. सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने बनास नदी के गहलोत घाट पर 135 करोड़ की लागत से बन रहे हाई लेवल 20 का भी निरीक्षण किया. मौके पर पुल में बने व्हीलर तथा उनकी पायलट के कार्य और शटर का निर्माण कार्य में चल रही कमियों को उजागर किया.
मिला गैर जिम्मेदाराना जवाब
इस दौरान मौके पर मौजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अधिशासी अभियंता से पाई गई कमियों और घटिया निर्माण के बारे में सवाल किए तो वह सभी गैर जिम्मेदाराना जवाब देने लगे. इस पर सांसदों ने जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि या तो आप लोग समय-समय पर निर्माण कार्यों का कनेक्शन नहीं करते या फिर आपकी ठेकेदार के साथ मिलीभगत है.
सांसद ने मौके पर लगी हुई शटरिंग को भी काफी पुरानी बताती भी कहा कि शटरिग में काफी छेद हो रहे हैं इस कारण खंभों की मजबूती पर उल्टा असर पड़ रहा है उन्होंने बने हुए पिलर पर भी घटिया निर्माण के प्रमाण बताएं, जिसे अधिकारियों ने स्वीकार किया. सांसद ने अधीक्षण अभियंता को पुरानी शटरिंग को हटाने और नई शटरिंग लगाने तक काम को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढे़ं- आज जारी होगा राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर करें चेक
सांसद रोड पर चलाया फावड़ा तो यह आया सामने
इसके बाद सांसद ने सिविल लाइंस रोड पर मामा भांजी की मस्जिद के आगे सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल के चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया, जहां सांसद ने खुद फावड़ा चला कर दिखाया कि पूर्व में बनी कच्ची सड़क पर सीधा रोड रोलिंग की गिट्टी पर टाइल लगाने का काम चल रहा था. परिणाम स्वरूप अभी से उखड़ने लगी है. इस पर भी कोई जवाब नहीं दे पाया. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्टाचार को किसी प्रकार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.