बारिश का दौर लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता नजर आया, जिले के पीपलखूंट उपखंड के घंटाली कस्बे से निकलने वाली एराव नदी भी पानी के तेज बहाव के चलते पूरे उफान पर आ गई.
Trending Photos
Pratapgarh: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक बार फिर शुरू हुआ. बारिश का दौर लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता नजर आया, जिले के पीपलखूंट उपखंड के घंटाली कस्बे से निकलने वाली एराव नदी भी पानी के तेज बहाव के चलते पूरे उफान पर आ गई. नदी में पानी के तेज बहाव के चलते नदी के दोनों छोर पर सैकड़ों वाहनों का जमावड़ा लग गया.
यह भी पढे़ं- प्रतापगढ़: सुबह से ही जारी है रिमझिम बारिश का दौर, जिले में हुई औसत 39 फीसदी बरसात
साथ ही लोग दोपहर तक पानी का बहाव कम होने का इंतजार करते नजर आए. नदी पर बनी पुलिया पर पानी के तेज बहाव के चलते घंटाली कस्बे का सालमगढ़ कस्बे से भी संपर्क कट गया. इधर एराव नदी के उफान पर आने के साथ ही प्रशासन भी सतर्क हो गया. प्रशासन ने नदी में पानी के तेज बहाव को देखते हुए लोगों से पुलिया पार नहीं करनी की अपील की.
इधर, नदी में पानी को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण भी नदी के किनारे पहुंच गए. गौरतलब है कि जिले में आज सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते जनजीवन भी काफी प्रभावित नजर आया. पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र में भी हुई तेज बारिश के चलते घंटाली कस्बे के बीच से निकलने वाली एराव नदी उफान पर आ गई, इसके चलते आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Reporter: Vivek Upadhyay