प्रतापगढ़: सुबह से ही जारी है रिमझिम बारिश का दौर, जिले में हुई औसत 39 फीसदी बरसात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1285196

प्रतापगढ़: सुबह से ही जारी है रिमझिम बारिश का दौर, जिले में हुई औसत 39 फीसदी बरसात

प्रतापगढ़ में आज सुबह से ही बरसात का दौर जारी है. कभी रिमझिम और कभी तेज बरसात से मौसम पूरी तरह से सुहावना हो चुका है. 

रिमझिम बारिश का दौर

Pratapgarh: प्रतापगढ़ में आज सुबह से ही बरसात का दौर जारी है. कभी रिमझिम और कभी तेज बरसात से मौसम पूरी तरह से सुहावना हो चुका है. जिले में अभी तक औसत की 39% बरसात हो चुकी है. बीते 24 घंटों में जिले के अरनोद में सर्वाधिक 5 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है.

प्रतापगढ़ में सुबह से हो रही बरसात से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. स्कूल जाने वाले विद्यार्थी जहां बारिश के कारण भीगते हुए नजर आए तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगता हुआ दिखाई दिया. बीते 4 दिनों से मानसून की स्थिति कमजोर होने और सूरज निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई थी.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में मानसून का दूसरा दौर शुरू, अगले 24 घंटों में इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी

आज फिर मानसून के सक्रिय होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बीते 24 घंटों में प्रतापगढ़ में दो, अरनोद में पांच, धरियावद में दो और पीपलखूंट में 1 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. जिला मुख्यालय पर इस मानसून की 24 इंच बरसात हो चुकी है. 31 मीटर भराव क्षमता वाले जाखम बांध का जलस्तर 24.60 मीटर तक पहुंच चुका है. वहीं 14.70 मीटर भराव क्षमता वाले भंवर सेमला बांध का जलस्तर भी 10 मीटर तक जा पहुंचा है. 

जिले के एक दर्जन बांधों में भी पानी की आवक लगातार जारी है. जल संसाधन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में 383 मिलीमीटर बरसात अभी तक हो चुकी है और आगामी दो दिनों तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना जताई गई है. शहर में सुबह से हो रही बरसात से सामान्य जनजीवन प्रभावित नजर आ रहा है.

Reporter: Vivek Upadhyay

प्रतापगढ़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

PM एक धर्म को चुन रहे हैं, शांति-अहिंसा के लिए राजस्थान में खुलेगा विभाग: CM गहलोत

किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ दुर्ग पर फहराया मीन समाज का झंडा, कही बड़ी बात

मसूरी में बिहार के इस IAS के गाने पर थिरक चुकी हैं टीना डाबी, अब वायरल हो रहा वीडियो

Trending news