Pratapgarh: कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसुनवाई के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पंचायत समिति भवन से धरियावद, अरनोद, पीपलखूंट, छोटीसादड़ी व प्रतापगढ़ पंचायत समितियों से जुड़े रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द, राजस्थान से इन चेहरों को किया जाएगा शामिल ! चुनावों पर नजर 


बैठक में विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, नगर परिषद, वन विभाग, पुलिस विभाग और चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के प्रकरणों की समीक्षा की गई. कलेक्टर ने पोशाहार, अतिक्रमण, शिक्षा, न्यूनतम मजदूरी भुगतान, सड़क निर्माण और अवैध निर्माण आदि से संबंधित प्रकरणों की जानकारी ली और  प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा की संपर्क पोर्टल पर परिवादों को समय पर अपलोड किया जाए व सभी प्रकरणों का समय पर निस्तारण किया जाए.


यह भी पढे़ं- मासूम बच्चे को अकेला देख पहुंच गए कई बंदर, किया यह काम तो Video हुआ Viral


बैठक के बाद इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना, राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल आदि योजनाओं के बारे में भी चर्चा की गई. कलेक्टर ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन बढ़ाने व इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में जॉब कार्डों के अनुसार श्रमिक लगाने व जॉब कार्डों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए.


यह भी पढे़ं- Video: 'बीड़ी जलाइले' गाने पर पाकिस्तानी ताऊ-ताई ने काटे धर्राटे, डांस देख लोग बोले- ओम्फो...


बैठक में उपवन संरक्षक सुनील कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र बैरवा राजस्थान लोक सेवा गारंटी के सहायक निदेषक विजयसिंह नाहटा, जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र कुमार, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी केसी तेली, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वीडी मीना, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.