ऑपरेशन आघात अभियान के जरिए पुलिस की ओर से रठांजना थाना इलाके में एक और कार्रवाई की है. यहां आरोपी को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया.
Trending Photos
Pratapgargh: ऑपरेशन आघात अभियान के जरिए पुलिस की ओर से रठांजना थाना इलाके में एक और कार्रवाई की है. यहां आरोपी को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. बता दें कि, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के जरिए चलाए जा रहे, ऑपरेशन आघात अभियान के तहत थानाधिकारी थाना रठांजना एवं डीएसटी टीम प्रभारी पुलिस निरीक्षक दिलीपसिंह मय टीम ने 2 पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ेः Somvati Amavasya 2022: वट सावित्री और सोमवती अमावस्या आज, बन रहा है अद्भुत संयोग, जानें शुभ मुहूर्त
इस बाबत पुलिस को सूचना मिली की कनोरा से एक व्यक्ति पैदल ही थड़ा की तरफ आ रहा है. जिसके पास कोई अवैध हथियार होने की संभावाना है. जिस पर पुलिस ने साइबर सैल के विशेष तकनीकी सहयोग से रठांजना और जिला स्पेशल टीम थडा से कनोरा जाने वाले रास्ते पर नाकाबन्दी की. जहां एक युवक अंधेरे में आता दिखाई दिया. पुलिस बल को देखते उसने भागने की कोशिश की. जिसको पुलिस ने पकड़ा. पुलिस पूछताछ में उसने अपनी पहचान चमन खा बताई. साथ ही उसकी तलाशी लेने पर दो देसी पिस्टल मिली. जिस पर थाना रठांजना पर अवेध हथियार रखने का मामला दर्ज कर जांच शुरु की. गौरतलब है कि, आरोपी चमन के खिलाफ चार प्रकरण दर्ज है.
हथियारों के खात्मे के लिए पुलिस की अपील
प्रतापगढ़ पुलिस की ओर से ऑपरेशन आघात के तहत आमजन के लिए अपील भी जारी की जा रही है. इस अपनी के बारे में पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि, अवैध हथियार रखने पर आमर्स एक्ट के नए प्रावधानों के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी. नए प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित बोर के हथियार को रखना, खरीद-फरोख्त करना एवं अपराध में अवैध हथियारों का उपयोग करने पर 10 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा के प्रावधान किए गए हैं. पुलिस इन प्रावधानो के तहत कठोर कार्रवाई करेगी.
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, जिला प्रतापगढ़ में जो व्यक्ति अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अपराधियों के बारे में पुलिस को सूचना देगा. उसे उचित ईनाम दिया जाएगा. साथ ही उसका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा.
Reporter: Vivek Upadhyay