विरोध स्वरूप बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांधी चौराहे पर हाथों पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेस के तत्कालीन आपातकाल की दास्तान को कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों और आम जनता को अवगत करवाया.
Trending Photos
Pratapgarh: भारतीय जनता पार्टी जिला एवं नगर मंडल की ओर से आज शनिवार को 47 वर्ष पूर्व कांग्रेस द्वारा लागू किए गए आपातकाल के काले दिवस को विरोध दिवस के रूप में बीजेपी ने मनाया.
विरोध स्वरूप बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांधी चौराहे पर हाथों पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेस के तत्कालीन आपातकाल की दास्तान को कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों और आम जनता को अवगत करवाया.
यह भी पढे़ं- पुरानी पेंशन को लेकर बिजली कर्मियों का हस्ताक्षर अभियान, प्रदेशस्तर पर हो सकता आंदोलन
शहर मीडिया प्रभारी गोपाल धाभाई ने बताया कि 25 जून को आपातकाल का काला दिवस है और इस काले दिवस पर भारतीय जनता पार्टी जिला एवं नगर मंडल द्वारा गांधी चौराहे पर हाथों पर पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध दिवस पर आयोजित इस विरोध कार्यक्रम में 25 जून 1975 भारतीय लोकतंत्र के काले दिवस के बारे में आम जनता एवं कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अवगत कराया गया.
47 वर्ष पूर्व तत्कालीन इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत एवं नगर अध्यक्ष रितेश सोमानी ने की जबकि इसके मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री बीजेपी कन्हैयालाल मीणा रहे. विशिष्ट अतिथि जिला परिषद में प्रतिपक्ष नेता हेमंत मीणा तथा सभापति रामकन्या प्रह्लाद गुर्जर रही.
Reporter- Vivek Upadhyay
यह भी पढे़ं- जयपुर: महाराष्ट्र में सियासी बग़ावत का बवंडर क्या राजस्थान में भी फिर से सुनाई देगी ऑपरेशन लोटस की गूंज
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.