Pratapgarh News : देवगढ़ थाना पुलिस ने डोडा चूरा तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है. वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान के तहत थानाधिकारी मिश्रीलाल चौहान ने यह कार्रवाई की है. 

 

उन्होंने बताया कि 28 सितंबर 2022 को थाना धरियावद पुलिस की ओर से भुमणिया तिराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे. इस दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से आती एक कार को रोकने का ईशारा किया. जिस पर चालक ने कार को भुमणिया माण्डकला जाने वाले रास्ते पर भगा दी. पुलिस ने कार का पीछा किया तो कार चालक व उसके साथी ने कार को रोड के पास खड़ी कर चाबी निकालकर कार को छोडकर झाडियों का फायदा उठाकर भाग गए. 

 


 

 

कार की तलाशी में सात प्लास्टिक के कट्टो में 133 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा पाया गया. अवैध डोडाचूरा को जब्त किया जाकर डोडाचूरा परिवहन करने में कार जब्त की गई. एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी देवगढ को सौंपी गई. अनुसंधान में कार के नंबर के आधार पर जांच की. पुलिस ने अहमदाबाद गुजरात पहुंच तलाश की गई. जिसमें सामने आया कि अज्ञात वाहन चालक ने फर्जी नम्बर प्लेट लगाई थी. 

 

 


 

पुलिस ने वाहन चालक को डोडाचूरा उपलब्ध कराने वाले ईनामी आरोपी अजय पुत्र भंवरलाल नायक निवासी धाकडी थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश व रामनारायण उर्फ रामजी पाटीदार निवासी बालागुढ़ा थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसौर को गिरफ्तार किया गया. 

 

 


 

अनुसंधान में उक्त डोडाचूरा रामस्वरूप उर्फ स्वरूपाराम विश्नोई निवासी फीच थाना लुणी व उसके साथी को देना बताया. इस पर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. जबकि आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी आधार पर अभियुक्त रामस्वरूप उर्फ स्वरूपाराम को लुणी से गिरफ्तार किया गया.

 

 

 

 


 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!