Trending Photos
अमेरिका में TikTok को लेकर बहुत बहस हो रही है. अमेरिकी सरकार के लोग चीन की कंपनी TikTok को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मान रहे हैं. 170 मिलियन अमेरिकी यूजर्स के साथ, TikTok बहुत लोकप्रिय है, लेकिन लोग डर रहे हैं कि इससे डेटा चोरी हो सकती है और यह चीन की सरकार से जुड़ा हो सकता है. हाल ही में, एक अमेरिकी अदालत ने TikTok की मूल कंपनी को अमेरिका से बाहर जाने या बैन होने का आदेश दिया है. अब Apple और Google पर दबाव है कि वे 19 जनवरी, 2025 तक TikTok को अपने ऐप स्टोर से हटा दें. आइए जानते हैं डिटेल में...
शुक्रवार को, अमेरिकी संसद की एक कमेटी के प्रमुख सदस्यों ने TikTok के मालिक कंपनी ByteDance और उसके CEO को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि TikTok अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा है और इसे बेच दिया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो अमेरिका में TikTok को बैन कर दिया जा सकता है.
ByteDance और TikTok पर शक है कि चीन की सरकार उन पर अपना प्रभाव डाल सकती है. लोग कहते हैं कि चीन की सरकार TikTok के जरिए यूजर्स की निजी जानकारी हासिल कर सकती है या वीडियो में बदलाव करके लोगों को गलत जानकारी दे सकती है.
Google और Apple को कहा- 19 जनवरी तक लगाएं बैन
दुनिया की दो बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां Google की कंपनी Alphabet और Apple इस विवाद में घिर गई हैं. अमेरिकी सरकार ने इन कंपनियों को आदेश दिया है कि अगर TikTok की कंपनी ByteDance अपने अमेरिकी कारोबार को नहीं बेचती है, तो 19 जनवरी तक TikTok को अपने ऐप स्टोर से हटा दें. हालांकि Apple और Google ने कुछ नहीं कहा है, लेकिन अगर ऐसा होता है, तो यह अमेरिका और चीन की टेक कंपनियों के बीच चल रहे विवाद का एक बड़ा मोड़ होगा.
टिकटॉक की मुश्किलें बढ़ीं
ByteDance और TikTok ने अदालत के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. वे चाहते हैं कि अदालत कंपनी को तोड़ने के आदेश को रोक दे, जब तक कि अदालत इस मामले पर फिर से विचार न कर ले. TikTok का कहना है कि यह कानून उनके अमेरिकी कारोबार को खत्म कर देगा और लाखों अमेरिकी यूजर्स TikTok का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
इस पूरी समस्या की जड़ यह है कि TikTok की मालिक कंपनी ByteDance चीन में है और चीन के कानूनों का पालन करती है. कुछ लोग चिंतित हैं कि चीन की सरकार TikTok के जरिए यूजर्स की निजी जानकारी चुरा सकती है या उसका गलत इस्तेमाल कर सकती है.
मौजूदा यूजर्स ऐप का इस्तेमाल करना बंद नहीं कर पाएंगे
अगर 19 जनवरी से यह कानून लागू हो गया, तो Apple के ऐप स्टोर और Google Play से TikTok हटा दिया जाएगा. हालांकि, जस्टिस डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि इससे मौजूदा यूजर्स ऐप का इस्तेमाल करना बंद नहीं कर पाएंगे, लेकिन अगर TikTok को अपडेट और सपोर्ट नहीं मिलेगा तो धीरे-धीरे अमेरिका में इसका इस्तेमाल बंद हो जाएगा.