Pratapgarh News: 15 दिन पहले ट्रेवल्स की एक बस से 5 लाख रुपए के सोने के जेवरात चुराने के मामले में पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय शातिर चोरों को किया गिरफ्तार. पुलिस के जवानों ने यहां पर पानी पुरी बेचने, कंबल बेचने और भंगार खरीदने का काम करते हुए की कार्रवाई.
Trending Photos
Pratapgarh News: 15 दिन पहले ट्रेवल्स की एक बस से 5 लाख रुपए के सोने के जेवरात चुराने के मामले में पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय शातिर चोरों को किया गिरफ्तार. पुलिस के जवानों ने यहां पर पानी पुरी बेचने, कंबल बेचने और भंगार खरीदने का काम करते हुए की कार्रवाई.
छोटीसादडी में 15 दिन पहले ट्रेवल्स की एक बस से 5 लाख रुपए के सोने के जेवरात चुराने के मामले में पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी के 45 आभूषण बरामद किए हैं. छोटी सादड़ी थानाधिकारी तेजकरण चारण ने बताया कि बीती 25 अक्टूबर को प्रतापगढ़ के सदर बाजार का रहने वाला व्यापारी पंकज सोनी एक बैग में सोने के आभूषण लेकर जयपुर जा रहा था. लबाना ट्रैवल्स में सवार यह व्यापारी जब बस छोटी सादड़ी के आगे कृष्णा होटल पर रुकी तो नीचे उतरा.
इसी दौरान दो संदिग्ध बदमाशों ने बस में चढ़कर आभूषण से भरा बैग उड़ा लिया और फरार हो गए. पंकज सोनी की ओर से इस मामले में थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया, जिस पर पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और होटल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए. पुलिस ने इन बदमाशों के फोटो आसपास के थानों और मध्य प्रदेश के थानों में भिजवाए.
साइबर सेल के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली कि मध्यप्रदेश के धार जिले में कंजर मुसलमान इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं और सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं. बदमाश इसी इलाके के हो सकते हैं. पुलिस की विशेष टीम मैं शामिल अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों ने यहां पर पानी पुरी बेचने, कंबल बेचने और भंगार खरीदने का काम करते हुए कार्रवाई की.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस मामले में शामिल धार निवासी अब्दुल रहमान और देवास निवासी विक्रम ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इन्होंने वारदात करना कबूल किया. बाद में इनकी निशानदेह पर चोरी किए गए सोने के 45 आभूषण बरामद किए गए. पुलिस इनसे अन्य वारदातों के विषय में पूछताछ करने में जुटी है.