Pratapgarh News: महावीर गोवर्धन गौशाला में भागवत कथा आयोजन, हैदराबाद के विधायक टी राजा सिंह होंगे मुख्य अतिथि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2560274

Pratapgarh News: महावीर गोवर्धन गौशाला में भागवत कथा आयोजन, हैदराबाद के विधायक टी राजा सिंह होंगे मुख्य अतिथि

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के बारावरदा महावीर गोवर्धन गौशाला में भागवत कथा का आयोजन कल से शुरू होगा. कथा का वाचन साण्ध्वी ऋतु पांडे करेंगी। कथा के आयोजन को लेकर आज शहर के जिरो माईल चौराहा स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.

Pratapgarh News: महावीर गोवर्धन गौशाला में भागवत कथा आयोजन, हैदराबाद के विधायक टी राजा सिंह होंगे मुख्य अतिथि

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के बारावरदा महावीर गोवर्धन गौशाला में भागवत कथा का आयोजन कल से शुरू होगा. कथा का वाचन साण्ध्वी ऋतु पांडे करेंगी। कथा के आयोजन को लेकर आज शहर के जिरो माईल चौराहा स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें आयोजन को लेकर पोस्टर का विमोचन भी किया गया.

गौशाला के ट्रस्टी त्रिलोक मोदी ने बताया कि 22 दिसंबर तक कथा का आयोजन होगा. इसके अंतर्गत कल सोमवार को बारावरदा कस्बे से महावीर गोवर्धन गौशाला तक कलश यात्रा निकाली जाएगी. कथा में मुख्य अतिथि के तौर पर नेशनल एनिमल वेलफेयर फड भारत सरकार के गिरीश भाई शाह और अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महासभा महंत सुरेशदास भी अपने धार्मिक एवं जीव दया के उद्बोधन प्रदान करेंगे.

भागवत कथा के दौरान 17 दिसंबर रात्रि में कवि सम्मेलन होगा, जिसमें देश के ख्यात नाम कवि जानी बैरागी, हास्य कवि अशोक चारण अपनी काव्य रचना प्रस्तुत करेंगे और राजस्थानी भजन गायक भगवत सुथार अपने भजनों से समा बांधेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में मालासेरी डूंगरी आसींद के महंत पुजारी हेमराज पोसवाल अपनी दिव्य वाणी से उपस्थित जन समूह को संबोधित करेंगे.

वहीं 18 को प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक मुख्य अतिथि रहेंगे. जैन समाज का नरेंद्र वाणी कार्यक्रम होगा। 19 को हैदराबाद के विधायक टी राजा सिंह मुख्य अतिथि, 20 को विधायक चंद्रभान आक्या पहुंचेंगे. 21 दिसंबर को पूर्व कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना का संबोधन होगा तथा रात्रि में एक शाम बाबा खाटू श्याम के नाम का आयोजन होगा. 22 दिसंबर को कथा समापन सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.

Trending news