Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में एक पिता ने अपने बेटे के ससुराल वालों की धमकीयों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मृतक का शव घर से 50 मीटर दूर टिमरू के एक पेड़ पर लटका हुआ मिला. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.
Trending Photos
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में एक पिता ने अपने बेटे के ससुराल वालों की धमकीयों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मृतक का शव घर से 50 मीटर दूर टिमरू के एक पेड़ पर लटका हुआ मिला. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.
देवगढ़ थाना अधिकारी मिश्रीलाल चौहान ने बताया कि टेलीफोन के जरिए सूचना मिली कि खेरवाली गांव में एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया. चौहान ने बताया कि मृतक के परिजनों ने परिवाद दिया है उसके आधार पर जांच की जा रही है.
दूसरी और इस मामले में मृतक के बेटे देवीलाल ने बताया कि उसके भाई केसरीमल का विवाह 10 महीने पहले देवपुरा निवासी मांगीलाल की बेटी भेरकी के साथ हुआ था. शादी के बाद पता चला कि भेरकी किसी बीमारी से ग्रसित है। इस पर 2 महीने पहले केसरीमल भेरकी को उसके पिता के यहां छोड़कर आ गया था.
परिवार के लोग भी भेरकी को नहीं रखना चाहते थे. तभी से भेरकी के पिता मांगीलाल और उनके परिजन हमारे परिवार पर दबाव बना रहे थे. इस मामले में फैसला करने के लिए उन्होंने पंचायत भी की और 20 लाख रुपए देने की मांग रखी. उन्होंने धमकी दी की 20 लाख रुपए नहीं दिए तो परिवार के लोगों की गर्दन काट देंगे. इससे मेरे पिता तनाव में रहने लगे.
आज इन धमकियों से परेशान होकर घर से 50 मीटर दूर पेड़ पर फंदा लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. देवीलाल ने कहा कि मामले का फैसला नहीं होता है, तो वह शव को लड़की वालों के घर के सामने ले जाकर जलाएंगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.