परशुराम महादेव मेले को लेकर प्रशासनिक बैठक संपन्न, इस दिन होगा मेले का आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1270902

परशुराम महादेव मेले को लेकर प्रशासनिक बैठक संपन्न, इस दिन होगा मेले का आयोजन

बीच में 2 साल कोविड के चलते वर्ष 2020 और 2021 में मेले का आयोजन नहीं हो पाया था. इस वर्ष यह 18वां मेला एवं विशाल भजन संध्या है.

परशुराम महादेव मेले को लेकर प्रशासनिक बैठक संपन्न, इस दिन होगा मेले का आयोजन

Kumbhalgarh: राजसमंद के कुंभलगढ़ में आगामी 1 से 3 अगस्त तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय परशुराम महादेव मेले को लेकर प्रशासनिक बैठक संपन्न हुई. बता दें कि इस बैठक में विभागवार जिम्मेदारियां एवं दायित्व सौंपे गए. कुंभलगढ़ स्थित फूटा मन्दिर पर आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक गणेश सिंह परमान ने की.

बता दें कि गणेश सिंह परमान ट्रस्ट अध्यक्ष भी हैं. वहीं इस बैठक में उपखंड अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़, थाना अधिकारी श्यामराज सिंह के अलावा सभी विभागों के उपखंड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. मेवाड़ के अमरनाथ कहलाने वाले स्वयंभू लिंग अरावली की प्राकृतिक गुफाओं में विराजित बाबा परशुराम महादेव का यह मेला 2003 से निरंतर चलता रहा है.

बीच में 2 साल कोविड के चलते वर्ष 2020 और 2021 में मेले का आयोजन नहीं हो पाया था. इस वर्ष यह 18वां मेला एवं विशाल भजन संध्या है. प्रतिवर्ष श्रावणी छठ को यह मेला भरता है. जिसमें राजस्थान एवं अन्य राज्यों से भी कई भक्त लोग दर्शन करने यहां पहुंचते हैं. भजन संध्या में ख्यातनाम कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते हैं.

Reporter-Devendra Sharma

REET2022: बिना आंचल के बारिश में भीगी, बदन छुपाएं या पेपर पर ध्यान लगाएं

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news