Rajsamand News: राजस्थान की राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महिमा सिंह मेवाड़ ने चुनाव प्रचार और जनसंपर्क के दौरान पिछले 10 सालों में केंद्र सरकार द्वारा किए कार्यों का गुणगान किया. साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
Trending Photos
Rajasthan News: राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महिमा सिंह मेवाड़ ने कहा की बीते दस वर्षों में पीएम मोदी ने राष्ट्र निर्माण की नींव तैयार की है, जिस पर इमारत अब बनेगी. इमारत भव्य बने इसके लिए हर व्यक्ति को इस चुनाव रूपी महायज्ञ में भाग लेकर कमल रूपी वोट के रूप में आहुति देनी है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस की नीतियों ने इस देश को खोखला कर दिया था, लेकिन बीते वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में बदलाव की बहार आई है यह चुनाव किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं, विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए है.
केंद्र सरकार की योजनाओं से आमजन हुए लाभान्वित
बता दें कि विधानसभा मेड़ता के जसनगर, भंवाल, जसवंताबाद, लिलियां, खाखड़की, बड़गांव, मुगदडा, कुरडाया, बीटन सहित 18 पंचायतों में जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी महिमा सिंह मेवाड़ ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से आम जनता लाभान्वित हुई है और आने वाले वर्षों में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे. इस दौरान मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरु, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, पार्टी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित रहे
मातृशक्ति ने महिमा सिंह किया स्वागत
वहीं, चुनाव प्रचार पर निकली राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी महिमा सिंह मेवाड़ के सादगीपूर्ण व्यवहार को देखकर ग्रामीण महिलाएं भावुक हो गई. बाद में उपस्थित मातृशक्ति ने महिमा सिंह का भावभीना स्वागत किया, तो वहीं महिलाओं के साथ चर्चा करते हुए उन्हें केंद्र की योजनाओं की जानकारी देते हुए चुनाव के बाद हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया. गोटन शाखा के गांव बिराई पहुंच कर आदिपीठ श्री रामधाम रामचौकी पहुंचकर अनंत श्रीसुखरामजी रामस्नेही सम्प्रदाय के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. बाद में मेड़ता सिटी के जसनगर स्थित श्रीगोपालकृष्ण गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौमाता का आशीर्वाद लेकर गौमाता के लिए की जा रही व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की.
रिपोर्टर- देवेन्द्र शर्मा
ये भी पढ़ें- आज भी महिलाएं हो रही शोषण का शिकार, आयोग में हर साल पहुंच रहे 4 से 5 हजार मामले