कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर पशुओं में चल रही लंपी स्किन डिजीज के रोकथाम और उपचार के लिए ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन किया है.
Trending Photos
Rajsamamd: कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने एक आदेश जारी कर पशुओं में चल रही लंपी स्किन डिजीज के रोकथाम और उपचार नियंत्रण आवश्यक समन्वय हेतु ब्लॉक स्तर पर पशुपालन विभाग कृषि विभाग जागरूक और प्रभारी समुदाय के लिए ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन किया है.
कमेटी गठन में ग्रामीण स्तर पर आवश्यक संख्या में पशु मित्रों का चयन संबंधित पंचायत समिति स्वयं के स्तर पर करेंगे, जिससे विभागों के मध्य आपसे समन्वय और जनभागीदारी से बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके. बता दें कि जारी आदेशानुसार उपखंड क्षेत्र राजसमंद में उपखंड अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला, विकास अधिकारी नीता पारीक, तहसीलदार नारायण प्रसाद, पशु चिकित्सक, संदीप गौतम सहायक, कृषि अधिकारी बजरंग सिंह को लगाया है.
यह भी पढ़ें: राजसमंद: सोशल मीडिया पर की गई बंद की अपील, युवाओं ने निकाली बाइक रैली
इसी प्रकार उपखंड क्षेत्र नाथद्वारा उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल विकास अधिकारी खमनोर मुकेश जैन, विकास अधिकारी भीलवाड़ा श्रीमती सविता तहसीलदार कपिल उपाध्याय पशु चिकित्सक संजीव सिंघव वरिष्ठ पशु चिकित्सक खमनोर कुलदीप कौशिक सहायक कृषि अधिकारी नाथद्वारा रमेश चंद्र पालीवाल सहायक कृषि अधिकारी तुलसी राम कुमावत को लगाया गया है.
वहीं उपखंड क्षेत्र देवगढ़ उपखंड अधिकारी चंद्र प्रकाश वर्मा, विकास अधिकारी दौलत राम मीणा, तहसीलदार मुकुन सिंह, वरिष्ठ पशु चिकित्सक सतीश कुमार शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा को लगाया गया है. इसी प्रकार उपखंड क्षेत्र आमेट उपखंड अधिकारी निशा सहारन, विकास अधिकारी शैलेंद्र खींची, तहसीलदार देवीलाल, वरिष्ठ पशु चिकित्सक राजकुमार भारद्वाज, सहायक कृषि अधिकारी लच्छीराम रेगर को लगाया गया है.
जारी आदेशानुसार उपखंड क्षेत्र रेलमगरा उपखंड अधिकारी मनसुख राम डामोर, विकास अधिकारी मनोज दोशी, तहसीलदार अभिनव शर्मा, पशु चिकित्सक धर्मेश भारद्वाज सहायक कृषि अधिकारी, कैलाश चंद्र शर्मा को लगाया गया है. उपखंड क्षेत्र कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी जयपाल सिंह, विकास अधिकारी, ओमप्रकाश काबरा तहसीलदार, रणजीत सिंह, पशु चिकित्सक, सुरेश जांगिड़, सहायक कृषि अधिकारी, जसराज रेगर को लगाया गया है.
दैनिक रिर्पोट कराई जाएगी उपल्बध
इसी प्रकार उपखंड क्षेत्र भीम उपखंड अधिकारी, उमेद सिंह राजावत, विकास अधिकारी अजय सिंह, तहसीलदार महिपाल सिंह, वरिष्ठ पशु चिकित्सक, सहायक कृषि अधिकारी, कमलेश यादव को लगाया गया है. उन्होनें बताया कि कार्मिक प्रत्येक दिन अपने अपने क्षेत्र में स्थित गौशाला कांजी हाउस निजी पशुपालन क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण करने वाले बेसहारा पशुओं के लिए उपरोक्त अनुसार कार्रवाई संपादित करके दैनिक रिपोर्ट उपलब्ध किया जाएगा.
साफ- सफाई का विशेष ध्यान
इसके साथ ही कलक्टर ने इसके लिये दैनिक रिपोर्ट में दवाइयों की उपलब्धता रोग ग्रसित पशुओं की आइसोलेशन सेंटर में रखा जाए और गौशालाओं का नियमित रूप से प्रतिदिन निरीक्षण करने का निर्देश दिये है. इसके साथ ही समस्त प्रभावित क्षेत्रों में वैक्सीनेशन करवाया जाए समस्त क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन साफ सफाई सोडियम हाई पाक्लोराईट डेल्टा मेथेन और साईपरमेथीन का छिड़काव करवाया जाए. साथ ही उन्होंने जनसामान्य में लंपी स्किन डिजीज की पहचान रोकथाम और उपचार के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार, वैज्ञानिक तरीके से मृत पशुओं के निस्तारण की व्यवस्था की जाए एलसीडी का पूर्ण रूप से प्रबंध किये जाने के निर्देश दिये है.
राजसमंद जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें: सवा महीने तक स्त्रियों से दूर रहता है ये समुदाय, संबंध बनाना तो दूर हरी सब्जी तक को हाथ नहीं लगाते