2 शातिर बाइक चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शौक पूरा करने के लिए चुराते थे बाइक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1269524

2 शातिर बाइक चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शौक पूरा करने के लिए चुराते थे बाइक

आमेट थाने के एएसआई जय सिंह ने बताया कि 15 जुलाई को बानिया टुकड़ा निवासी बाबू सिंह ने थाने पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात बदमाश उसकी बाइक चुराकर ले गए हैं.

2 शातिर बाइक चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शौक पूरा करने के लिए चुराते थे बाइक

Kumnhalgarh: राजसमंद जिले के आमेट थाना पुलिस ने 2 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. जोकि अपने शौक मौज पूरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की सात बाइक बरामद की है. अब पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.

आमेट थाने के एएसआई जय सिंह ने बताया कि 15 जुलाई को बानिया टुकड़ा निवासी बाबू सिंह ने थाने पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात बदमाश उसकी बाइक चुराकर ले गए हैं. इसकी जांच करते हुए पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि केलवा थाना क्षेत्र के जवारिया निवासी भावेश जोशी और कनावदा निवासी दिनेश उर्फ टीनू सालवी चोरी की बाइक बेचने के लिए घूम रहे हैं.

इस पर पुलिस ने आसन चौराहे पर नाकाबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया और बाइक के कागजात मांगे तो दोनों ही कागज नहीं दिखा पाए और बाइक चोरी करना कबूल किया. इस पर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने बाइक चोरी की सात वारदातें करना कबूल किया.आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की सात बाइक बरामद कर ली. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Reporter-Devendra Sharma

ये भी पढ़ें-कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव, लोग रो-रोकर बोले- दहेज के लालच ने बिटिया की लेली जान...

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news