Rajsamand: नाथद्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी कार्यालय का हुआ उद्घाटन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1490946

Rajsamand: नाथद्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Nathdwara: राजसमंद के नाथद्वारा स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रासंघ कार्यालय का उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता मदनसिंह चौहान और विशिष्ट अतिथि ABVP प्रान्त मंत्री गुंजन झाला ने की शिरकत.

 

Rajsamand: नाथद्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Nathdwara: राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रासंघ शपथ ग्रहण और कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ. बता दें कि छात्रा उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता मदन सिंह चौहान रहे. इस अवसर पर भाजपा नेता मदन सिंह चौहान ने कॉलेज में पेयजल व्यवस्था के लिए बोरिंग शिला पट्टिका का अनावरण भी किया. 

तो वहीं, इस उद्घाटन कार्यक्रम में चौहान ने कॉलेज में आरओ और वाटर कूलर लगाने की भी घोषणा की. इससे पहले उद्घाटन समारोह में पहुंचने पर भाजपा नेता मदन सिंह चौहान, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत मंत्री गुंजन झाला और भाजपा जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह चौहान, सीपी धींग और सुमेर सिंह का छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर अगवानी की.

 इसके बाद मंच पर अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी और इकलाई ओढ़ाकर सम्मान किया गया. समारोह में अतिथियों ने कॉलेज में बोरिंग की शिला पट्टिका का अनावरण किया. परिषद के प्रांत मंत्री गुंजन झाला ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष किरण राठौड़, उपाध्यक्ष पिंकी बंसीलाल, महासचिव वर्षा जोशी और संयुक्त सचिव चेतना कुंवर को समारोह में शपथ दिलवाई. इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष किरण राठौड़ के दिव्यांग पिता भी समारोह में मौजूद रहे. जिनका भी अतिथियों ने माल्यार्पण कर और इकलाई ओढा कर स्वागत किया.

 तो वहीं, छात्रसंघ अध्यक्ष मंगल सिंह चौहान सहित अन्य पदाधिकारियों का भी उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में भाजपा नेता भीम सिंह चौहान ने कॉलेज में छात्राओं के लिए गार्डन बनाने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें- राजस्थानी सुरों से सजी सारंगी, भारत, पुर्तगाल और जिम्बाब्वे के नाम रहा उदयपुर का वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल

 

 

Trending news