500 से ज्यादा महिला राजपूती ड्रेस पहन खेलकूद प्रतियोगिता में लिया हिस्सा, घूमर में दिखाया जलवा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1523158

500 से ज्यादा महिला राजपूती ड्रेस पहन खेलकूद प्रतियोगिता में लिया हिस्सा, घूमर में दिखाया जलवा

जिले में महिला सशक्तिकरण के चलते महिला समूह द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए.इस कार्यक्रम में राजसमंद जिले के अलावा अन्य जिले से आईं महिलाओं ने भाग लिया.

500 से ज्यादा महिला राजपूती ड्रेस पहन खेलकूद प्रतियोगिता में लिया हिस्सा, घूमर में दिखाया जलवा

राजसमंद: जिले में महिला सशक्तिकरण के चलते महिला समूह द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए.इस कार्यक्रम में राजसमंद जिले के अलावा अन्य जिले से आईं महिलाओं ने भाग लिया.  कांकरोली स्थित वाटिका में मां-बेटी ग्रुप द्वारा घूमर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके राजसमंद, भीलवाड़ा, नाथद्वारा सहित अन्य जगह से आईं करीब 500 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम की सबसे खास बता यह रही कि ये सभी महिलाएं राजपूती ड्रेस पहनकर इस कार्यक्रम में पहुंंची और जमकर आनंद लिया.

इस कार्यक्रम के बारे में राजसमंद निवासी नमीता जैन ने बताया कि यह कार्यक्रम यह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को लेकर है और महिलाओं को जागरूक करना है और राजस्थान की संस्कृति इतनी बढ़िया है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से इसे प्रमोट करने का हमारा उद्देश्य है तो वहीं अन्य कार्यक्रम कुमावत समाज महिला मंडल राजसमंद की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बता दें कि कुमावत समाज महिला मंडल राजसमंद की प्रथम महिला खेलकूद प्रतियोगिता रुण पछोर चौकी संस्थान, कांकरोली (रावली पाटिया) पर संपन्न हुई.

महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा आयोजन

इस प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में रूण पछोर चौकी संस्थान के अध्यक्ष सुंदरलाल दोराया के मुख्य आतिथ्य व महिला मंडल जिलाध्यक्ष तरुणा धनारिया की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. बता दें कि दिनभर लंबी दौड़, चम्मच दौड़, रस्साकशी, कुर्सी दौड़ एवं अन्य महिलाओं की प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें समाज में पहली बार हो रही महिलाओं की प्रतियोगिता से सभी महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया. वहीं, अंतिम सत्र में जिला कार्यकारिणी द्वारा रस्साकशी में जीजाबाई ग्रुप प्रथम, राधा ग्रुप दितीय, लंबी दौड़ में सुमन टाक नोगामा प्रथम, मनीषा मंडलिया कांकरोली द्वितीय, पूजा माननीया वीरभानजी का खेड़ा तृतीय रही.

चम्मच रेस में मनीषा मंडलिया कांकरोली प्रथम, रंजना सिंगनवाल नाथद्वारा द्वितीय, सुमन धनारिया धोइंदा तृतीय रही, कुर्सी रेस में सुमा धनारिया प्रथम, माही धनारिया कांकरोली द्वितीय, पूजा मंडलीय तृतीय रही सभी को पारितोषिक एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए. अंत में जिलाध्यक्ष तरुणा धनारिया ने सभी को धन्यवाद दिया.

प्रतियोगिता में ये रहे मौजूद

प्रतियोगिता में जिला उपाध्यक्ष विद्या देवी रेवाड़ीया, भाग्यवंती डूंगरवाल, रीना अजमेरा, जिला महामंत्री ममता मरमट, खुशबू नाराणिया, जिला सांस्कृतिक मंत्री तरुणा मेरावन्डिया, जिला कोषाध्यक्ष सुलोचना मंडलिया, जिला मंत्री ममता धनारिया, शिमला नगरिया, रीना पालडीया, चंदा साबलिया, सुमन साड़ीवाल सहित समाज की कई महिलाएं मौजूद रहीं.,,

Trending news