राजसमंदः जिप्सी सफारी और नेचर गाइड एसोसिएशन ने भी दिया समर्थन,देसूरी सफारी पर लगा ताला
Advertisement

राजसमंदः जिप्सी सफारी और नेचर गाइड एसोसिएशन ने भी दिया समर्थन,देसूरी सफारी पर लगा ताला

राजसमंद: प्रदेश भर में वन विभाग के अधीनस्थ कर्मचारी अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर 6 फरवरी से आंदोलनरत हैं,  इसी कड़ी में आज राजसमंद जिले में वन विभाग के हड़ताली कर्मचारियों ने नेशनल पार्क, जंगल सफारी और वन अभयारण्य के गेटों पर ताला लगा दिया है.जिससे यहां घूमने आने वाले सैलानी बैरंग लौट रहे 

राजसमंदः जिप्सी सफारी और नेचर गाइड एसोसिएशन ने भी दिया समर्थन,देसूरी सफारी पर लगा ताला

Rajsamand News: राजसमंद जिले में वन विभाग के हड़ताली कर्मचारियों विरोध जारी रहै.  वन विभाग संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव तुलसीराम मीणा ने बताया कि वह लगातार अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, सरकार के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ उनकी वार्ता भी हुई. लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक विचार नहीं किया गया. ऐसे में आज उन्होंने कुंभलगढ़ अभयारण्य नेशनल पार्क, कुंभलगढ़ और देसूरी जंगल सफारी के गेट पर ताला लगा दिया है.

 कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया, तो वह जयपुर में उग्र प्रदर्शन करेंगे. तुलसीराम मीणा ने बताया कि वन कर्मियों को समकक्ष पदों के समान वेतन दिलाने, 

नई भर्ती में वनरक्षक के पदों पर आयु सीमा में छूट , सेवा नियमों के दायरे में पदोन्नति प्रावधान स्वीकृत करने, वर्दी भत्ता देने समेत 15 मांगों को लेकर वन कर्मी लगातार आंदोलनरत हैं. पिछले साल भी कर्मचारियों ने संभागीय स्तर पर धरना प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2023 : राजस्थान के बजट से पहले डिजिटल स्ट्राइक जारी, POAC मशीनों का संचालन बंद, गेहूं का इंतजार बढ़ा

 

Trending news