राजसमंद न्यूज: राजसमंद में बाल विवाह की रोकथाम के लिए पुलिस थानों पर बैठक का आयोजन किया गया. बैठकों के दौरान विवाह कार्य से जुड़े लोगों को पाबंद किया जा रहा है.
Trending Photos
Rajsamand: अक्षय तृतीया के अवसर पर देश-प्रदेश में बड़ी संख्या में होने वाले विवाहों के साथ में बाल विवाह भी बड़ी संख्या में होते हैं. इस पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार के निर्देश के बाद और राजसमंद जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के साथ ही अन्य सामाजिक संगठनों ने बाल विवाह रोकने के लिए कमर कस ली है.
आपको बता दें कि इसी निर्देश के तहत रोकथाम को लेकर कांकरोली और नाथद्वारा थाना परिसर में भी सीएलजी, सुरक्षा सखी,विवाह कार्यों से जुड़े टेंट, प्रिंटिंग प्रेस मालिकों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कांकरोली थानाधिकारी दुर्गाप्रसाद दाधीच ने साफ निर्देश दिए गए कि जहां भी कहीं बाल विवाह की सूचना मिले तुरंत पुलिस को सूचना देने का दें और इनका कोई भी कार्य हाथ में ना लेवें.
तो वहीं चाइल्ड लाइन सदस्य अनिता वैरागी ने बताया कि एक बैठक का आयोजन कर अक्षय तृतीया के पर्व पर होने वाले सम्भावित बाल विवाह की रोकथाम के लिए सीएलजी सदस्य व सुरक्षा सखी सदस्य को सतर्क रहने व सूचना मिलने पर तुरंत प्रशासन या चाइल्ड लाइन को बताने के लिए कहा गया है.
विवाह कार्य से जुड़े लोगों को बाल विवाह में सम्मिलित नहीं होने को लेकर पाबंद किया गया है. थाना परिसर में आयोजित हुई बैठक में वृतनिरीक्षक पूरण सिंह, उप निरीक्षक गंगाराम, कॉन्स्टेबल कविता, चाइल्ड लाइन के सदस्य, सुरक्षा सखी की संगीत शर्मा, रेखा माली सहित अन्य महिलाएं, सीएलजी सदस्य, प्रिंटिंग प्रेस, टेंट व्यवसायी, घोड़ी वाले आदि सम्मिलित हुए.गौरतलब है कि अक्षय तृतीया के अवसर पर देश-प्रदेश में बड़ी संख्या में होने वाले विवाहों के साथ में बाल विवाह भी बड़ी संख्या में होते हैं.
यह भी पढ़ेंः मालपुरा में एक विधवा का आरोप, बोली- ससुरालवाले उठा ले गए मेरा बच्चा
यह भी पढ़ेंः जयपुर में चाची ने रात में करवाया भतीजी का गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो