Rajsamand: एक करोड़ रुपये की लाइटों से चमक उठा राजसमंद, रोशन हुआ कोना-कोना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1372800

Rajsamand: एक करोड़ रुपये की लाइटों से चमक उठा राजसमंद, रोशन हुआ कोना-कोना

राजसमंद नगर परिषद की ओर से शहर में प्रमुख मार्गों, चौराहों, तिराहों एवं पार्क आदि सहित 15 स्थानों पर हाइमास्ट लाइट लगवाई, इन लाइटों पर नगर परिषद की ओर से करीब एक करोड़ रुपए का व्यय किया गया है.

हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन

Rajsamand: राजसमंद नगर परिषद की ओर से शहर में प्रमुख मार्गों, चौराहों, तिराहों एवं पार्क आदि सहित 15 स्थानों पर हाइमास्ट लाइट लगवाई गई. हाइमास्ट लाइट का उद्घाटन नगर परिषद सभापति अशोक टांक के सान्निध्य में पार्षदों, विशिष्टजनों की मौजूदगी में किया गया. शहर में नगर परिषद की ओर से 16 मीटर की ऊंचाई पर 13 स्थानों पर नई हाईमास्ट लाइटें लगवाई गई, जबकि दो स्थानों पर कम ऊंचाई की लाइटों को स्थानांतरित किया गया. इन लाइटों का कलक्ट्रेट के पास जेके गार्डन में नगर परिषद सभापति अशोक टांक, उप सभापति चुन्नीलाल पंचोली ने उद्घाटन करते हुए इन्हें रोशन किया. 

जेके गार्डन से ही शहर में अन्य सभी स्थानों पर लगाई गई लाइटों का भी उद्घाटन किया गया. इस दौरान पूर्व सभापति आशा पालीवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गोविंद सनाढ्य, पार्षद रोहित मीणा, कमला गायरी, नारायण गायरी, पार्षद मांगीलाल टांक, हेमंत रजक, प्रमोद रैगर, हेमंत गुर्जर, परसराम पोरवाड़, कमलेश पहाडिय़ा, हिमानी नंदवाना, पुष्कर श्रीमाली सहित समस्त पार्षद और कई विशिष्टजन आदि मौजूद रहें. इस संदर्भ में नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि शहर कलक्ट्रेट के पास स्थित जेके गार्डन में दो, अंबेडकर सर्कल पर एक, देवडूंगरी एक, राजसमंद झील के जलघरा घाट पर एक, राजनगर बस स्टैण्ड एक, कांकरोली बस स्टैण्ड एक, माणक चौक एक, लवकुश मार्केट गुड़ल में एक, महावीर नगर एक, कोयड़ एक, जिला कलक्टे्रट के पास चौराहा पर एक, सलूस रोड़ श्मशान एक, राजनगर श्मशान में एक एवं गायरियावास स्थित डोलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर एक 16 मीटर की हाईमास्ट लाइट लगाई गई है, इनमें कांकरोली और राजनगर बस स्टैण्ड की लाइटें छोटी होने से स्थानांतरित की गई है, जबकि शेष सभी लाइटें नई लगाई गई है. इन लाइटों पर नगर परिषद की ओर से करीब एक करोड़ रुपए का व्यय किया गया है.

यह भी पढ़ेंः 

Chanakya Niti: परिवार में आने वाले अनर्थ का आभास करा देते है ये संकेत, आप भी ध्यान से देखें

Rajasthan : विश्वेंद्र सिंह ने अशोक गहलोत को बताया राजस्थान का हाईकमान, बोले- राजस्थान में वही हैं

Trending news