Cyber Fraud in Rajasthan : वीडियो कॉल के ज़रिए सेक्सटॉर्शन का गंदा खेल, 5 करोड़ से अधिक की ठगी, राजसमंद साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1889046

Cyber Fraud in Rajasthan : वीडियो कॉल के ज़रिए सेक्सटॉर्शन का गंदा खेल, 5 करोड़ से अधिक की ठगी, राजसमंद साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Cyber Fraud on Video Call: राजस्थान के राजसमंद की साइबर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के सदस्यों द्वारा करीब 5 करोड़ से अधिक की कर चुका है. 

Cyber Fraud in Rajasthan : वीडियो कॉल के ज़रिए सेक्सटॉर्शन का गंदा खेल, 5 करोड़ से अधिक की ठगी, राजसमंद साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Cyber Fraud on Video Call in Rajasthan: राजस्थान के राजसमंद की साइबर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश किया है. साइबर अपराध के क्षेत्र में अब व्‍हाट्सएप या अन्‍य किसी सोशल प्‍लेटफॉर्म पर वीडियो कॉल के माध्‍यम से इस गिरोह के सदस्यों द्वारा अब तक पूरे भारत में करीब 5 करोड़ से अधिक की कर चुका हैं.  

राजसमंद एसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में कार्रवाई को दिया अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान एक युवक को गिरफ्तार  किया गया. जबकि  एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया. राजसमंद डिप्टी रूद्रप्रकाश शर्मा के सुपरविजन में आरोपी को डीग के पहाड़ी थाना क्षेत्र से दबोचा गया.

राजसमंद की साइबर पुलिस ने ऑनलाईन वीडियो कॉल कर सेक्सटोर्सन का शिकार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. ये गैंग रूपये नहीं देने पर न्यूड विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देता है. इस गिरोह के सदस्यों द्वारा अब तक सम्पूर्ण भारत में करीब 5 करोड़ से अधिक की ठगी कर चुके हैं. गिरफ्त में आए इस गैंग से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि इसके तार कहां कहां जुड़े हैं.

ये भी पढ़ें- Sriganganagar News: मेला देखकर लौट रहे नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या, घड़साना में दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पीने रुका था

बता दें कि साइबर पुलिस ने 2 महीने सिरोही के एक युवक ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसे  सिरोही एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी बृजेश सोनी के निर्देशन व थानाधिकारी किशनसिंह चौहान के सुपरविजन में टीम गठित कर साइबर पुलिस की मदद से इस गैंग का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को पकड़ा था.

Trending news