जयपुर: जयपुर आयुक्तालय के क्षिप्रा पथ थाना क्षेत्र में सरस डेयरी के डिप्टी मैनेजर ने पंखे से लटकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
थानाधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि सरस डेयरी में डिप्टी मैनेजर अजय भाटिया (60) ने पटेल मार्ग स्थित अपने निवास पर पंखे से लटकर कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. वह अकेलेपन के कारण अवसाद में थे. भाटिया दो माह बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे.
यादव ने बताया कि छह साल पूर्व पत्नि के निधन के बाद से वह घर में अकेले रहते थे. उनका पुत्र दिल्ली में है और पुत्री की शादी हो चुकी. घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
उन्होंने बताया कि बुधवार को सुबह नौकरानी की सूचना पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मर्ग दर्ज किया गया है.
(इनपुट- भाषा)