दुर्गंध एवं कीचड़ से परेशान आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम, प्रशासन ने खुलवाया जाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1226571

दुर्गंध एवं कीचड़ से परेशान आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम, प्रशासन ने खुलवाया जाम

जिला मुख्यालय के खेरदा स्थित मोती नगर में कीचड़ एवं बदबू से परेशान स्थानीय लोगों ने सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा रोड पर जाम लगा दिया.

दुर्गंध एवं कीचड़ से परेशान आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम, प्रशासन ने खुलवाया जाम

सवाई माधोपुर: जिला मुख्यालय के खेरदा स्थित मोती नगर में कीचड़ एवं बदबू से परेशान स्थानीय लोगों ने सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा रोड पर जाम लगा दिया. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश दी, लेकिन आक्रोशित महिलाएं पुलिस की एक भी बात मानने को तैयार नहीं हुई उसके बाद पुलिस ने नगर परिषद की टीम को सूचना दी. नगर परिषद के सहायक अभियंता टीम के साथ मौके पर पहुंचे महिलाओं ने नगर परिषद अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई .

नगर परिषद टीम द्वारा नाली का काम शीघ्र शुरू करने तथा कीचड़ साफ करवाने की बात पर सहमति बनी उसके बाद पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवा दिया स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी में जो नगर परिषद द्वारा सड़क बनाई गई है वह काफी ऊंची है और उसके दोनों तरफ गहरे गड्ढे हैं. नगर परिषद के द्वारा उन गड्ढों को कचरे से भर दिया गया.

जैसे ही बरसात आई कचरा से बहुत ही स्थानीय दुर्गंध निकलने लगी वही रोड के दोनों और पानी भर गया नगर स्थानीय लोगों ने नगर परिषद अधिकारियों के समक्ष शीघ्र ही नाली बनवा कर पानी के निकास की व्यवस्था करने की मांग रखी दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद जाम खुलवा दिया गया और यातायात सुचारू हो पाया.

Reporter- Arvind singh

Trending news