Sawai madhopur news: अशोक बैरवा ने ध्वज पूजन के साथ रवाना की भगवान सांवरिया सेठ की 23वीं पदयात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1769879

Sawai madhopur news: अशोक बैरवा ने ध्वज पूजन के साथ रवाना की भगवान सांवरिया सेठ की 23वीं पदयात्रा

Sawai madhopur news: बहरावंडा खुर्द कस्बे से भगवान सांवरिया सेठ की दस दिवसीय 23वीं पैदल यात्रा को विधायक अशोक बैरवा ने यात्रा ध्वज का विधिवत रूप से पूजन करवाया और यात्रा ध्वज हाथों में थामकर यात्रा का शुभारंभ किया, पूरा कस्बा भगवान सांवरिया सेठ के जयकारों से गूंज उठा. 

Sawai madhopur news: अशोक बैरवा ने ध्वज पूजन के साथ रवाना की भगवान सांवरिया सेठ की 23वीं पदयात्रा

Sawai madhopur news: राजस्थान के सवाई-माधोपुर जिले में भगवान सांवरिया सेठ की 23वीं पैदल यात्रा के अवसर पर सांवरिया सेठ समिति की तरफ से मुख्य अतिथि खंडार विधायक अशोक बैरवा का साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश बृजराज सिंह चौहान व पूर्व खंडार प्रधान मिथलेश शुक्ला का भी भव्य स्वागत किया गया. 

यात्रा स्थानीय कस्बे से रवाना होकर पहला रात्रि विश्राम कमलेश्वर महादेव स्थल पर होगा. उसके बाद चिमावती माताजी लाखेरी, रामदेव मंदिर खटखड़, रामनगर, बिजोलिया, काटोदा मोड़, पारसोली, चित्तौड़गढ़, भदेसर चौराहा होते हुए दसवें दिन सांवरिया सेठ मंडफिया पहुचेंगी और यात्रा ध्वज मंदिर पर चढ़ाया जाएगा. वहीं यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पानी, मेडिकल आदि की व्यवस्था यात्रा समिति की तरफ से रखी गयी है. यात्रा रवानगी के अवसर पर विधायक अशोक बैरवा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी भाईचारा बनता है और धर्म की स्थापना के लिए ऐसे आयोजन समाज मे होने चाहिए. 

यह भी पढ़ें- बोनी कपूर ने 32 सालों में पहली बार बेटी Anshula Kapoor के लिए बनाया ब्रेकफास्ट, इमोशनल Video वायरल

इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चतर सिंह राजावत, साईं यात्रा कंपनी के मालिक मनोज गुप्ता, लोकेश गौत्तम डॉ. बालाराम गुर्जर, नरेंद्र भाटी, मंच संचालक जगदीश मिश्रा, महेश मिश्रा, मनोज सिंघल, गिर्राज गोस्वामी, OBC प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कमलेश गुर्जर, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रामराज चौधरी, विजेंदर मीना, सैनी समाज जिला अध्यक्ष बृजमोहन सैनी, गिर्राज सैनी, गोपाल सैनी, यात्रा समिति अध्यक्ष रामवतार चौधरी, विलास मीणा, बबलू सैनी, यात्रा संरक्षक गिर्राज जयवाला सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष व पैदल यात्री मौजूद रहे.

Trending news