Bamanwas News: विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी उपखंड क्षेत्र बौंली में खाद की किल्लत किसानों का दर्द बनकर सामने आ रही है. एक बार फिर से खाद की दुकानों पर किसानों का सैलाब उमड़ते हुए दिखाई दे रहा है.
Trending Photos
Bamanwas: विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी उपखंड क्षेत्र बौंली में खाद की किल्लत किसानों का दर्द बनकर सामने आ रही है. एक बार फिर से खाद की दुकानों पर किसानों का सैलाब उमड़ते हुए दिखाई दे रहा है. मसलन पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ही किसानों को खाद वितरित किया जा रहा है.
साथ ही मित्रपुरा तहसील मुख्यालय पर खाद्य वितरण के दौरान जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. भारी भीड़ ने खाद की किल्लत पर नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि वर्तमान में उन्हें एक आधार कार्ड पर केवल एक बैग दिया जा रहा है जो बेहद कम है. वहीं निर्धारित दर लगभग ₹270 की बजाय ₹300 तक दाम वसूले जा रहे हैं.
किसानों ने कालाबाजारी पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए आक्रोश जताया, जिसके बाद सहायक कृषि अधिकारी महेश शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक अंजू मीना सहित अन्य कर्मिक मौके पर पहुंचे और किसानों को निर्धारित दर पर ही खाद वितरित करने का आश्वासन दिया. एकबारगी तो आलम यह हुआ कि खाद विक्रेता को दुकान पर ताला लगाना पड़ा. 3 घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश पर दोबारा खाद वितरण शुरू किया गया.
वहीं उपखंड क्षेत्र बौली के गंगवाड़ा गांव में भी खाद की किल्लत नासूर बनती हुई दिखाई दी. किसानों की शिकायत के बाद बामनवास विधायक इंदिरा मीणा गंगवाडा पहुंची, जहां किसानों ने खाद की किल्लत को लेकर शिकायत की. विधायक इंदिरा मीणा ने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर पर्याप्त खाद आपूर्ति की मांग की साथ ही किसानों को निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया.
गौरतलब है कि गत वर्ष यूरिया और डीएपी के लिए किसानों में जबरदस्त मारामारी देखने को मिली थी. इस वर्ष भी पर्याप्त खाद न मिलने से धरतीपुत्र मायूस है. स्थानीय किसानों ने पूर्व की भांति पर्याप्त खाद्य वितरण की माकूल व्यवस्था किए जाने की मांग की है. विधायक इंदिरा मीणा ने किसानों को आश्वासन दिया है कि उच्च अधिकारियों से वार्ता कर क्षेत्र में खाद की पर्याप्त आपूर्ति करवाई जाएगी, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. बहरहाल विभिन्न क्षेत्रों में खाद की गाड़ी पहुंचते ही पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ही खाद का वितरण किया जा रहा है.
Reporter: Arvind Singh
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली