मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर ईदगाह के पास अज्ञात कारण के चलते एक के बाद एक दो छप्परपोश मकानों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान आग की तेज लपटों को देखकर आबादी क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
Trending Photos
Sawai Madhopur: मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर ईदगाह के पास अज्ञात कारण के चलते एक के बाद एक दो छप्परपोश मकानों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान आग की तेज लपटों को देखकर आबादी क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. तेज हवा के साथ जैसे ही आग की तेज लपटें बढ़ने लगी. तो घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद तहसीलदार किशन मुरारी मीणा हल्का पटवारी प्रेमराज गुर्जर एएसआई दौलत सिंह पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. टैंकरों की सहायता से ग्रामीणों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हल्का पटवारी प्रेमराज गुर्जर ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते दो छप्परपोश मकानों में आग लग गई.
यह भी फढ़ें- पुलिस की नजरों से बचने के लिये पति-पत्नी बन गये साधु, तेरह सालों से थी तलाश, अब खैर नहीं
जिससे आगजनी में प्रसाद माली पुत्र प्रभुलाल माली के 50 क्विंटल मवेशियों का चारा, 24 क्विंटल अनाज जल गया. वहीं, छप्परपोश में खड़ा पीड़ित का ट्रैक्टर आग की भेंट चढ़ गया. आगजनी में पीड़ित के एक भैंस और पाड़ी बुरी तरह झुलस गई. जिससे पीड़ित को आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ. हल्का पटवारी प्रेमराज गुर्जर ने बताया कि लड्डू लाल माली के दूसरे छप्परपोश में 5 क्विंटल मवेशियों का चारा टीनशेड सहित अन्य सामान जल गया. आग लगने के कारणों का फिलहाल कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया. आगजनी में हुए नुकसान को लेकर पीड़ित परिवारों ने अब प्रशासन से मुआवजे की मांग की.
Arvind Singh