Sawai Madohpur: चौथ का बरवाड़ा में पायलट ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा -किसानों को MSP ,रोजगार की गारंटी हमारी होगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2212478

Sawai Madohpur: चौथ का बरवाड़ा में पायलट ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा -किसानों को MSP ,रोजगार की गारंटी हमारी होगी

Sawai  Madhopur News: सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, लोकसभा प्रत्याशी हरीश चंद मीना के समर्थन में प्रचार के लिए पहुंचे. मंच पर मौजूद कॉंग्रेस पदाधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया.

Sawai Madohpur: चौथ का बरवाड़ा में पायलट ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा -किसानों को MSP ,रोजगार की गारंटी हमारी होगी

Sawai  Madhopur News: सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, लोकसभा प्रत्याशी हरीश चंद मीना के समर्थन में प्रचार के लिए पहुंचे. इस अवसर पर पूर्व खंडार विधायक अशोक बैरवा, सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार, टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा प्रत्याशी हरीश मीणा ने पायलेट की मेजबानी की. पायलट ने कहा कि, एमएसपी की गारंटी हम देते है हमारी सरकार आई तो किसानों को MSP ,रोजगार की गारंटी हमारी होगी. पायलेट के दौरे के चलते चौथ का बरवाड़ा मेला ग्राउंड में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. मंच पर मौजूद कॉंग्रेस पदाधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया.वहीं पायलेट हेलीपेड से कार में सवार होकर सभास्थल पहुँचे इस दौरान पायलेट स्वयं कार चलाकर मंच तक पहुँचे.

पायलेट ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चंद मीणा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने केंद्र सरकार पर महंगाई और रोजगार के मुद्दों पर हमला बोलते हुए कहा कि, लोगों के जीवन में कई मुश्किलें हैं. उन्होंने युवाओं पर अग्निवीर योजना के साथ धोखा दिया जा रहा है और वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह योजना समाप्त होगी. पायलेट ने व्यापक विकास और किसानों के हित में काम करने का वादा किया. इसके साथ ही वह लोकसभा प्रत्याशी हरीश मीणा को भारी मतों से जीतने की बात कही.

अन्य लोगों की तरह, कांग्रेसी नेता सचिन पायलट का भी क्रेज सभा में बहुत उच्च था. उन्हें युवाओं की सराहना और उनके प्रति प्रेम मिला. वह खुद मुख्य बाजार से सभा स्थल पर कार चलाते हुए पहुंचे. इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक बैरवा, दानिश अबरार, लोकसभा प्रत्याशी हरीश मीणा ने भी सभा को संबोधित किया. पायलेट ने लोगों को विकास और किसानों के हित में कांग्रेस की सरकार के लिए मतदान करने की अपील की.

Trending news