Sawai Madhopur: मानसरोवर बांध की नहर टूटने से जलमग्न हुई फसलें, किसानों को लाखों रुपये का नुकसान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2034563

Sawai Madhopur: मानसरोवर बांध की नहर टूटने से जलमग्न हुई फसलें, किसानों को लाखों रुपये का नुकसान

Sawai Madhopur news: सवाई माधोपुर जिले के खंडार तहसील क्षेत्र के रणथंभोर अभ्यारण्य में स्थित मानसरोवर बांध से निकल रहीं नहर सुमनपुरा-बहरावंडा खुर्द मार्ग पर स्थित फौजी माइनर पर ओवरफ्लो होकर टूट गयी .

जलमग्न हुई फसलें

Sawai Madhopur news: सवाई माधोपुर जिले के खंडार तहसील क्षेत्र के रणथंभोर अभ्यारण्य में स्थित मानसरोवर बांध से निकल रहीं नहर सुमनपुरा-बहरावंडा खुर्द मार्ग पर स्थित फौजी माइनर पर ओवरफ्लो होकर टूट गयी . जिसके चलते खेतों में लगी गेंहू, सरसों, सहित टमाटर की फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गयी जिससे किसानों की करी कराई मेहनत पर पानी फिर गया.

नहरों में पानी ओवरफ्लो
किसान अपनी फसलों को गलने और खराब होने से बचाने की जुगत लगाते हुए नजर आए किसानों के मुताबिक नहर प्रशासन ने अंतिम छोर पर स्थित माइनरों पर उगी झाड़ियों व मिट्टी को नही हटाया गया ना ही पानी खोलने से पूर्व नहरों की सफाई करवाई गई जिसके चलते गुरुवार को बांध से पानी की निकासी बढ़ाने पर नहरों में पानी ओवरफ्लो हो गया और नहर टूट गयी. फिलहाल किसान इंजनों में पाइप जोड़कर खेतो से पानी निकाल रहे है.

फौजी माइनर एकत्रित हो गया
किसानों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि को नहर में पानी अधिक मात्रा में पहुंचा जो सुमनपुरा-बहरावंडा खुर्द मार्ग पर स्थित फौजी माइनर एकत्रित हो गया नहर की गहराई नहीं होने और प्रशासन द्वारा सफाई कार्य नही करवाने से नहर टूट गयी जब अलसुबह किसान खेतों पर पहुंचे तो खेतों में लगी फसलें पूरी तरह जलमग्न हो चुकी थी . आनन फानन में किसानों ने मिट्टी और कट्टे लगाकर नहर के कटाव को रोका जानकारी के अनुसार नहर के पानी से करीब 10 बीघा में लगी गेंहू, सरसो सहित टमाटर की तैयार फसल खराब हो गयी.

समय से पूर्व नहरों की सफाई नही
मानसरोवर बांध प्रशासन द्वारा समय से पूर्व नहरों की सफाई नही करवाना बहुत बड़ी लाफ़रवाही को उजागर करता है किसानों की फसल डूबने से उनको लाखो रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा फिलहाल मौके पर नहर प्रसासन का कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर नही पहुंचे है .

यह भी पढ़ें:पशु पालकों को केंद्र का तोहफा,बस एक कॉल पर पशुओं को मिलेगा ईलाज

Trending news