Bamanwas News: बौंली में चोरों का आतंक, दिनदहाड़े दे रहें लूट की वारदात को अंजाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1515396

Bamanwas News: बौंली में चोरों का आतंक, दिनदहाड़े दे रहें लूट की वारदात को अंजाम

Bamanwas News: उपखंड क्षेत्र बौंली में अज्ञात चोर गिरोह की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. जानें..

लूट की वारदात को अंजाम

Bamanwas News: उपखंड क्षेत्र बौंली में अज्ञात चोर गिरोह की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. बीती रात भी अज्ञात चोरों ने नगर पालिका मुख्यालय बौंली के सदर बाजार की दो दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने एक लाख की नगदी और हजारों का माल पार कर लिया. क्षेत्र में मुसलसल बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर स्थानीय दुकानदारों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है.

साथ ही पीड़ित दुकानदार गिर्राज सिंहल ने बताया कि सुबह तकरीबन 5:00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे किसी व्यक्ति ने उसे मोबाइल पर सूचना दी कि उसकी दुकान का शटर टूटा हुआ है, जिस पर वह मौके पर पहुंचा।मौके पर उसने देखा कि अज्ञात चोरों ने शटर को उखाड़कर और तीन फिट ऊंचा कर गल्ले में रखी हुई लगभग 55000 की नकदी और किराने का सामान पार कर लिया है.

वहीं सदर बाजार स्थित हुकम चंद मित्तल ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान का भी शटर सरिए से ऊंचा कर दुकान में रखा हुआ गल्ला पार कर लिया. गल्ले में लगभग 45000 की नकदी और अति आवश्यक दस्तावेज रखे हुए थे. हालांकि दोनों ही दुकानदारों ने बताया कि नकदी के अतिरिक्त जो सामान पार किया गया है. उसका वास्तविक आंकलन सामान संभालने के बाद ही हो सकेगा.

साथ  ही पीड़ित दुकानदारों ने बौंली थाना पर वारदात की सूचना दी, जिसके बाद एएसआई कमल प्रसाद मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. दोनों ही दुकानों पर एक ही तरीके से शटर को मुख्य आधार से हटाकर वारदात को अंजाम दिया गया है. पूर्व में भी क्षेत्र में लगातार चोरियां हुई है. स्थानीय दुकानदारों ने आक्रोश जाहिर करते हुए चोरियों का खुलासा करने की मांग की है.

फिलहाल पुलिस टीम द्वारा आसपास के दुकानदारों से बातचीत कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. गौरतलब है कि पूर्व में सदर बाजार की ज्वेलरी शॉप सहित अन्य दुकानों पर भी चोरी की वारदातें हुई हैॉ, जिनका खुलासा नहीं हो पाया है. चौकीदार की नियमित गश्त और पुलिस टीम की गश्त के बावजूद कस्बा के मुख्य बाजार में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगा रही है.

Reporter: Arvind Singh

यह भी पढ़ेंः 

Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना

Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें

फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!

 

Trending news