Sawai Madhopur: आत्मानंद वैदिक गुरुकुल की ओर से निकाली गई तिरंगा यात्रा, ग्रामीण भी हुए शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1295419

Sawai Madhopur: आत्मानंद वैदिक गुरुकुल की ओर से निकाली गई तिरंगा यात्रा, ग्रामीण भी हुए शामिल

आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाने की तैयारियां बड़े जोर-शोर से चल रही है. 

निकाली गई तिरंगा यात्रा

Sawai Madhopur: आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाने की तैयारियां बड़े जोर-शोर से चल रही है. हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर मलारना डूंगर उपखंड के मलारना चौड़ कस्बे के आत्मानंद वैदिक गुरुकुल के आचार्य सोमदेव महाराज के नेतृत्व में वैदिक गुरुकुल के विद्यार्थियों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई.

इस दौरान तिरंगा यात्रा का शुभारंभ स्वामी आत्मानंद वैदिक गुरुकुल से किया गया, जहां मलारना चौड़ कस्बे के मुख्य बाजार दुर्गा माता मंदिर होते हुए वापस तिरंगा यात्रा गुरुकुल पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में गुरुकुल विद्यार्थियों के साथ ग्रामीण भी देश की आन बान शान हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान में बढ़ते कोरोना के बीच स्वाइन फ्लू एक्टिव, राजस्थान के यह मंत्री हुए पॉजिटिव

तिरंगा यात्रा में शामिल सभी विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने देश के प्रति वफादारी और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ लेकर हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया है. साथ ही 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराकर ऐतिहासिक दिन बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया. इस दौरान तिरंगा यात्रा का जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.

Reporter: Arvind Singh

सवाई माधोपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

Weather Update: राजस्थान में मानसून की बेरुखी, जानें अगले 24 घंटों में मौसम का हाल

रंजीता कोली मेरी छोटी बहन, लेकिन बचपना छोड़े सांसद, क्यों बिना बताए रात को रुट चेंज किया - विश्वेंद्र सिंह

Aaj Ka Rashifal : आज मंगलवार को तुला को प्रमोशन चाहिए तो बॉस को करें खुश, सिंह को मिलेगी खुशखबरी

Trending news