गुन्नू अपहरण केस में बड़ा अपडेट, पुलिस पूछताछ में सामने आया किडनैपर्स का मास्टर प्लान
Advertisement

गुन्नू अपहरण केस में बड़ा अपडेट, पुलिस पूछताछ में सामने आया किडनैपर्स का मास्टर प्लान

एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि किडनैप के आरोप में गुमाना का बास निवासी आनन्द पाल गढ़वाल और सुनील गढ़वाल हैं. दोनों को बुधवार सुबह गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने एक जीप नेछवा इलाके से चोरी की और दो दिनों से इस अपहरण को अंजाम देने के लिए रेकी की. मंगलवार सुबह आरोपियों ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया और बच्चे गुन्नू का अपहरण कर फरार हो गए.

गुन्नू अपहरण केस में बड़ा अपडेट, पुलिस पूछताछ में सामने आया किडनैपर्स का मास्टर प्लान

Sikar: सीकर से नौ साल के गुन्नू के अपहरण के आरोप मे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कल गुन्नू को झुंझुनूं के भाटीवाड गांव के पास नदी से सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया था.

एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि किडनैप के आरोप में गुमाना का बास निवासी आनन्द पाल गढ़वाल और सुनील गढ़वाल हैं. दोनों को बुधवार सुबह गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने एक जीप नेछवा इलाके से चोरी की और दो दिनों से इस अपहरण को अंजाम देने के लिए रेकी की. मंगलवार सुबह आरोपियों ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया और बच्चे गुन्नू का अपहरण कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- सीकर में 50 लाख की फिरौती के लिए हुआ बच्चे का किडनैप,सोशल मीडिया की मदद से मिला बच्चा

 

पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों का 50 लाख की फिरौती मांगने का प्लान था. आरोपी बच्चे को लेकर हरियाना जाने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की त्वरित कारवाई और नाकाबंदी और ग्रामीण इलाके मे सूचना फैलने पर ये लोग बाहर नहीं निकल पाए. चारों तरफ नाकाबंदी देख ये झुंझुनूं के भाटीवाड गांव के पास ग्रामीणों को शक होने पर इनका पीछा किया. पुलिस और ग्रामीणों के पीछा करते देख आरोपी गुन्नू को गाड़ी में छोड़ कर नदी इलाके के जंगल में भाग गए. ग्रामीणों ने पुलिस को गुन्नू की सलामती की सूचना पर पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली. फ़िलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

आरोपियों मे से एक रहा है स्टूडेंट
आरोपियों मे से एक गुन्नू के पिता के स्कूल का स्टूडेंट भी रहा है. गुन्नू के पिता महावीर हुड्डा स्कूल और कोचिंग संचालित करते हैं. आरोपी आनन्द पाल गढ़वाल इन्हीं का स्टूडेंट रहा है. दोनों के ख़िलाफ़ एक के चोरी का और एक आरोपी के खिलाफ एक्सडेंट का मामला दर्ज है.

क्या और भी शामिल है षड्यंत्र में
पुलिस इस दिशा मे पूछताछ कर रही है कि इस कांड में और कौन कौन शामिल है. हरियाणा ले जाने के प्लान के चलते इसमे और भी लोगों के शामिल होने की संभावना है. अखिर हरियाणा में इनका कहां ले जाने का प्लान था, कौन इसमें इनको शरण देने वाला था, इन भी पहलुओं पर भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

Trending news