Dantaramgarh: नगरपालिका ने अस्थाई अतिक्रमण पर की कार्रवाई, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1299851

Dantaramgarh: नगरपालिका ने अस्थाई अतिक्रमण पर की कार्रवाई, जानें पूरा मामला

 सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम मंदिर एरिया में एकादशी को घटित हुए हादसे के बाद नगरपालिका व प्रशासन हरकत में आया.

 Dantaramgarh: नगरपालिका ने अस्थाई अतिक्रमण पर की कार्रवाई, जानें पूरा मामला

Dantaramgarh: सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम मंदिर एरिया में एकादशी को घटित हुए हादसे के बाद नगरपालिका व प्रशासन हरकत में आया. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी विशाल यादव ने थानाधिकारी सुभाष यादव की टीम का जाब्ता लेकर रींगस रोड,तोरण द्वार, एसबीआई बैंक रोड, मंडा रोड अस्पताल चौराहा,राजू की चैन, श्याम दर्शन मार्ग,कबूतर चौक श्याम मंदिर परिसर,श्याम कुंड रास्ता, मुख्य प्रवेश दर्शन मार्ग, 75 फुट जिकजैक के दोनों तरफ अस्थाई प्रसाद वालों का अतिक्रमण हटाया.

इसके साथ ही भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने की भी हिदायत दी गई. हालांकि अस्थाई अतिक्रमण का अस्पताल चौराहे पर व्यापारियों ने धरना देकर विरोध जताया व नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. थानाधिकारी सुभाष ने व्यापारियों से सहयोग की अपील की. नहीं मानने पर सख्त कार्रवाई के लिए भी कहा. थानाधिकारी ने समझाइश के बाद व्यापारी मान गए.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

अन्य खबरें पढ़ें-

आर्मी कैंप में घुसे आतंकी, दोनों तरफ हुई मुठभेड़ में झुंझुनूं के जवान हुए शहीद

Luni: लंपी स्किन से बचाव के लिए गोवंश को पिलाया गया आयुर्वेदिक काढ़ा

Trending news