सीकर के नवलगड़ पर जलभराव से परेशान लोग धरने पर बैठें है लेकिन प्रशासन सुध नहीं ले रहा है.
Trending Photos
Nawalgarh News : राजस्थान के सीकर शहर के नवलगढ़ रोड पर जलभराव की समस्या को लेकर नवलगढ़ रोड जल निकासी संघर्ष समिति के बैनर तले नवलगढ़ पुलिया के पास 71 वें दिन भी धरना जारी रहा. नवलगढ़ रोड जल निकासी संघर्ष सदस्य बीएल मील ने बताया कि धरना प्रदर्शन और क्रमिक भूख हड़ताल के बाद भी जल निकासी कार्य शुरु नहीं करने पर बी एल मील और हरिराम मील ने गांधीवादी तरीके से आमरण अनशन शुरू कर किया था, जो तीसरे दिन भी जारी रहा.
क्षेत्रवासियों ने धरना स्थल पर नारेबाजी कर आक्रोश जताते हुए. पानी निकासी कार्य शुरू करवाने की मांग की और कहा पानी निकासी का कार्य शुरू नहीं हो जाता. तब तक अहिंसात्मक रुप से आमरण अनशन करके धरने पर डटे रहेंगे.
ये रहे मौजूद
किशोर सिंह निठारवाल, दिनेश कुमार कुमावत,राधेश्याम काम्या, राजेन्द्र पंच, उमेश शर्मा, नेमीचंद कुमावत, महावीर चौधरी,खुमान सिंह पिलानिया,प्रहलाद राय शर्मा ,सत्यपाल सिंह महरिया, फतेहसिंह शेखावत,पार्षद विजयपाल काजला, चौखाराम बुरड़क, पूर्व पार्षद मदन गढ़वाल, मनीष शर्मा, बीरबल थानेदार,हरिशंकर कुमावत, दीपक महला,पृथ्वी सिंह शेखावत, रामनिवास गठाला, ओमप्रकाश कुमावत, नरेंद्र कुमार शर्मा, सुरेश कुमार सैन, विक्की कुमावत,संगीता सुंडा, बेबी शर्मा,शकुंतला शर्मा, विमला शर्मा , भंवरी कुमावत, रामदेवी कुमावत, भंवरी जांगिड़,पतासी देवी कुमावत, गीता शर्मा, विमला देवी शर्मा, संतोष जागिड़,उर्मिला कुमावत,नेमीचंद कुमावत, सुरेन्द्र भास्कर, नीर सिंह निठारवाल , प्रहलाद शर्मा, संदीप कुमार, जगमाल सिंह महरिया,अनिल कुमार, ताराचंद गढ़वाल,प्रेमसुख कुमावत, विनोद सैनी, मनीराम भामू,विद्याधर ताखर, विवेक कुमार,रमेश कुमावत, रामेश्वर लाल पीटीआई , जुगल किशोर बेनीवाल,विद्याधर सिंह ताखर ,विवेक कुमार, ओमप्रकाश कुमावत, सुरेंद्र सिंह, रामकुमार, काशी प्रसाद चेजारा, दिनेश कुमावत ,भागीरथ मल राव,महिपाल सिंह, सहित सैंकड़ों की संख्या में महिला एवं मोहल्लेवासी ने भाग लेकर आक्रोश जताया.
प्यार में डायन बनी मां ने 5 साल के मासूम को मारकर प्लास्टिक की कट्टे में डालकर फेंक दिया