Sikar news: सरकार का अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान के तहत नीम का थाना प्रशासन भी लगातर कार्रवाई कर रहा है. पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल और जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज भी फील्ड में टीम के साथ कार्रवाई कर रहे मोनेटरिंग कर रहे है.
Trending Photos
Sikar news: सरकार का अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान के तहत नीम का थाना प्रशासन भी लगातर कार्रवाई कर रहा है. पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल और जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज भी फील्ड में टीम के साथ कार्रवाई कर रहे मोनेटरिंग कर रहे है. इस दौरान नीमकाथाना से कोटपूतली बॉर्डर तक सड़क पर चलने वाले ओवरलोड व खनिज से भरे हुए वाहनों की जांच की गई . इस दौरान 25 से अधिक वाहनों की जांच की गई जिनमें 15 ओवरलोड वाहन पाए गए जिन पर 3 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया.इस दौरान कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया .
कलेक्टर ने माइन्स को सीज किया
बागेश्वर में निरीक्षण के दौरान दो खानों में अवैध स्टॉक पाए जाने पर जिला कलेक्टर ने माइन्स को सीज करने के निर्देश दिए. कलेक्टर के निर्देशों पर खनिज विभाग के अधिकारियों ने पंचनामा बनाकर अवैध स्टॉक व माइन्स को मौके पर ही सीज किया.इस दौरान खनिज विभाग के द्वारा 28 खनन पट्टों का निरीक्षण किया गया. जिसमें 5 अवैध खनन करते हुए पाए गए जिनमें नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जाएगी.जिले के खनिज विभाग के द्वारा राज्य स्तर पर व्हाट्सएप के जरिए प्राप्त होने वाली शिकायतों और कंट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर 24 घंटे में त्वरित कार्यवाही की जा रही है .
नांगल में 2 माइंस कि जांच
शनिवार को राज्य स्तर के कंट्रोल रूम से प्राप्त शिकायतों पर मीणा की नांगल में 2 माइंस कि जांच कि गई . जिसमें श्याम कंस्ट्रक्शन कंपनी स्टोन क्रेशर की जांच में ऑनलाइन और मौके पर मौजूद स्टॉक में अंतर पाया गया जिस पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज, सहायक खनिज अभियंता अमीचंद दुहरिया, सहायक खनिज अभियंता सतर्कता प्रमोद कुमार बलवदा, परिवहन विभाग के रोबिन सिंह, उप पुलिस अधीक्षक सहित संयुक्त टीमों के अधिकारी एवं पुलिस के जवान मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:ERCP पर आने वाली खुशखबरी! MP CM के साथ दिल्ली रवाना हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा