सीकर नवलगढ़ रोड़ पर जलभराव की समस्या के निदान के लिए राज्य सरकार द्वारा 13 करोड़ रुपए पास करने के बाद भी, अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है. पिछले दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट कर जिला प्रशासन से समस्या के निदान के लिए कहा था लेकिन समस्या जस की तस.
Trending Photos
Sikar: जिले के सीकर नवलगढ़ रोड़ पर जलभराव की समस्या को लेकर लोगों का विरोध दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा हैं. नवलगढ़ रोड़ के स्थानीय निवासी एवं व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों की मांग है कि नवलगढ़ रोड़ पर आए दिन बरसात के दिनों में पानी भरने से, लोगों के घरों और दुकान में पानी घुस जाता है, जिससे लाखों रुपए का नुकसान होता है.
राज्य सरकार ने दिए 13 करोड़ पर फिर भी नहीं हुआ काम
पानी भरने से कई दिनों तक व्यापारी अपनी दूकानें नहीं खोल पाते हैं, जिससे आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जलभराव की समस्या का प्रशासन द्वारा कोई स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है, इसके विरोध में व्यापारियों कि ओर से धरना दिया गया है. जलभराव की समस्या के निदान के लिए राज्य सरकार द्वारा 13 करोड़ रुपए पास करने के बाद भी, अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है. पिछले दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट कर जिला प्रशासन से समस्या के निदान के लिए कहा था और पिछले महीने ही स्थानीय निवासी युवक ने टावर पर चढ़कर विरोध दर्ज कराया था. उस समय नगर परिषद प्रशासन और जिला प्रशासन ने 20 दिन में काम शुरू करने की बात कर युवक को समझाया था, लेकिन अभी तक कोई काम शुरू नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों का विरोध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है.
मशाल जुलूस निकालकर करवाया था विरोध दर्ज
2 दिन पहले ही स्थानीय निवासियों ने बारिश से जलभराव से गुजरते हुए, मशाल जुलूस निकालकर विरोध दर्ज करवाया था. जिसके बाद नवलगढ़ रोड़ के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर धरना देकर विरोध किया है. स्थानीय निवासी भंवरलाल जांगिड़ ने बताया कि नवलगढ़ रोड़ पर वर्षों से जलभराव की समस्या हो रही है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहें हैं.
स्थानीय विधायक भी सत्ता पक्ष के हैं और नगर परिषद में बोर्ड भी कांग्रेस का है, उसके बावजूद और 13 करोड़ रुपए भी राजस्थान सरकार द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए पास हो चुके उसके बावजूद भी अभी तक इस समस्या के समाधान के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा कोई समाधान नहीं किया जा रहा है. इसके विरोध में पिछले दिनों हमने पानी के अंदर से मशाल जुलूस निकालकर विरोध किया था, उससे पहले प्रशासन को सद्बुद्धि देने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया गया था और आज यहां के स्थानीय निवासी और व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध किया जा रहा है. अगर फिर भी जिला प्रशासन और सरकार हमारी मांग इस समस्या का समाधान नहीं करती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. स्थानीय निवासी राधेश्याम काम्या ने बताया कि नवलगढ़ रोड़ सहित शहर में जलभराव की समस्या बरसों से हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, यहां पर अनेक कोचिंग संस्थान हैं, जिनमें लाखों विद्यार्थी पढ़ते हैं.
सीकर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
जालोर में हो रही मूसलाधार बारिश, बने बाढ़ जैसे हालात
बारां के अंता में कालीसिंध नदी उफान पर, मकान और खेत पानी में डूबे, स्कूलों में छुट्टी